competitions-held-in-lucknow-university-on-world-social-work-day-devika39s-team-tops-in-rangoli-pooja-in-speech
competitions-held-in-lucknow-university-on-world-social-work-day-devika39s-team-tops-in-rangoli-pooja-in-speech

विश्व समाज कार्य दिवस पर लखनऊ विवि में हुई प्रतियोगिताएं, रंगोली में देविका की टीम अव्वल, भाषण में पूजा

लखनऊ, 16 मार्च (हि.स.)। समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में 'विश्व समाज कार्य दिवस' मनाया गया। पूरे विश्वभर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हर साल मार्च के तृतीय मंगलवार को मनाए जाने वाले इस दिवस की इस बार की थीम " उबन्तु: मैं हूँ क्योंकि हम है-सामाजिक एकजुटता और वैश्विक जुड़ाव का सशक्तिकरण"। इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान 'उबन्तु: मैं हूँ क्योंकि हम है' थीम पर समाजकार्य के विध्यार्थियों के बीच रंगोली,पोस्टर मेकिंग,स्लोगन और तात्क्षणिक भाषण आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिये गए। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार देविका त्रिपाठी, शिवांगी त्रिवेदी, मृदुलिका शर्मा, अनामिका बाजपेई, द्वितीय तेजस्वी शर्मा, तमन्ना सिंह, पुजा अग्निहोत्री, जनस्वी सिंह और तृतीय अंशिका कनौजिया,निकिता यादव,अभिजीत कुशवाहा,वैशाली के समूह को मिला। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार लुबना खान, द्वितीय रोशनी रावत, तृतीय शिवम यादव को,नारा निर्माण का प्रथम पुरस्कार आकांक्षा सिंह, द्वितीय अभिषेक पांडे व तृतीय हरीं फटेमी नोमनी को और तात्क्षणिक भाषण प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पूजा अग्निहोत्री, द्वितीय पक्षालिका मन सिंह व तृतीय अदित्या सिन्हा को दिया गया इन प्रतियोगिताओं में कुल 100 से अधिक समाज कार्य के छत्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि पद्मश्री बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि समाज कार्य व्यवसाय समाज की बेहतरी और समाज के विशृंखलन को रोकने का महत्वपूर्ण काम करता है।उन्होने कहा की विश्व समाज कार्य दिवस की थीम ऋग्वेद के संदेश 'विश्व भवति एकम नीडम' को आगे बढ़ती है और विश्वबंधुत्व के विश्वदर्शन को मजबूती हेतु है। सम्मानित अतिथि सोशल कंसल्टेन्सी सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सरफ अब्बास खान ने कहा की समाज कार्य एक बेहद ही महत्वपूर्ण व्यवसाय है,जिसमे बहुत प्रकार के बहुत अवसर है। उन्होंने कहा कि समाज कार्य द्वारा सिखायी जाने वाली दक्षताएं व्यावसायिक दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है।उन्होने कहा की समाजकार्य के क्षेत्र में व्यवसाय के अवसरों को देख रहे युवाओं को अपने रिपोर्ट लिखने की क्षमता और प्रस्तुति की क्षमता पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। आज के दिवस की महत्ता को बताते हुए समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष ने सभी को बताया की 1983 में इंटरनेशनल फ़ैडरेशन ऑफ सोशल वर्कर के प्रयासो से इस दिवस को मनाने की शुरुआत हुई।उन्होने कहा की यह दिवस पूरे विश्व में फैले सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जाता है। समाज कार्य विभाग के प्रो. दिनेश कुमार सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस दौरान पूर्वविभागाध्यक्ष प्रो.राजकुमार सिंह, पूर्वविभ्गाध्यक्ष प्रो. गुरनाम सिंह, प्रो. राकेश द्विवेदी प्रो. रूपेश कुमार, सहायक प्रो. गरिमा सिंह और स्नातक के 200 से अधिक विध्यार्थी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in