comparative-list-of-works-preparing-every-ministry-for-up-elections
comparative-list-of-works-preparing-every-ministry-for-up-elections

उप्र: चुनाव को लेकर हर मंत्रालय तैयार कर रहा कामों की तुलनात्मक सूची

लखनऊ, 28 फरवरी (हि.स.)। यूपी सरकार पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है। हर मंत्रालय को 2017 से पूर्व और उसके बाद के कामों के तुलनात्मक सूची बनाने के लिए कहा गया है। इस कार्य को 15 दिन में तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद मंत्री तुलनात्मक अध्ययन कर लोगों को सपा सरकार और खुद के कामों के बारे में विस्तार से बता सकेंगे। प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने बताया कि हर विभाग और मंत्रालय को यह तुलनात्मक कामों की सूची बनाने के लिए आदेशित किया गया है। इसके साथ ही समय-सीमा भी दी गयी है। यह सूची बन जाने के बाद हर मंत्री खुद अध्ययन करते हुए कार्यकर्ताओं को अपने विभाग के कामों के बारे में बताएगा, जिससे लोगों को योगी सरकार के कामों को तुलनात्मक ढंग से बताया जा सके। इससे बार-बार अखिलेश यादव अपने कामों झूठी फेहरिस्त निकालते रहते हैं,उसकी काट आसानी से की जा सकेगी। लोग भी तुलनात्मक ढंग से कामों को जानना चाहते हैं, उन्हें भी बताने में आसानी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in