community-kitchen-service-of-agrawal-community-is-working-dr-dinesh-sharma
community-kitchen-service-of-agrawal-community-is-working-dr-dinesh-sharma

अग्रवाल समाज का कम्युनिटी किचन सेवा कार्य कर रहा : डॉ दिनेश शर्मा

लखनऊ, 21 मई (हि. स.)। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में अग्रवाल समाज द्वारा संचालित मारवाड़ी कम्युनिटी किचन का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज का कम्युनिटी किचन सेवा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा हो रही सेवा निसंदेह प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। अग्रवाल समाज पूर्व में भी अपना सहयोग हर रूप में करता रहा है। मुझे विश्वास है कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर समाज के सभी लोग सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। अग्रवाल समाज सात मई से निशुल्क मारवाड़ी भोजन की व्यवस्था कोरोना से पीड़ित व्यक्ति या उनके तीमारदारों के लिए कर रहा है। इसका नेतृत्व लोकराम अग्रवाल के साथ अनिल अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल टाटा, प्रदीप खेतान, आशीष अग्रवाल, जितेंद्र जिंदल मुख्य रूप से कर रहे हैं। बता दें कि, मारवाड़ी भोजन की थैलियों का वितरण प्रमुख अस्पतालों केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, बलरामपुर हॉस्पिटल, लोकबंधु हॉस्पिटल एवं आवश्यकता पड़ने पर अन्य अस्पतालों में वितरित किया जा रहा है। भोजन की थाली स्विग्गी जिनी के माध्यम से लोगों के घर तक पहुंचाया जा रहा है। भोजन बगैर प्याज लहसुन के एवं शुद्ध देसी घी से निर्मित है। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए लगभग 12 सौ थालियां प्रतिदिन तैयार की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in