community-health-center-employees-and-kotwal-face-to-face
community-health-center-employees-and-kotwal-face-to-face

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी व कोतवाल आमने-सामने

- कर्मचारियों ने अभद्रता का आरोप लगा स्थानांतरण की मांग की हमीरपुर, 20 मई (हि.स.)। मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पंचनामा की रिपोर्ट के लिए पहुंचे कोतवाली प्रभारी एवं स्वास्थ्य कर्मचारी के बीच में मास्क लगाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर आक्रोशित स्वास्थ्य कर्मियों ने गुरुवार को एक बैठक कर कोतवाल के स्थानांतरण की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि छत्तीस घंटे के भीतर स्थानांतरण नहीं किया गया तो आकस्मिक सेवाएं ठप कर देगें। बताते चलें कि, मौदहा के कोतवाली प्रभारी एक पंचनामा की रिपोर्ट के सिलसिले में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गये थे। जहां स्वास्थ्य कर्मी अजय शिवहरे और कोतवाली प्रभारी के बीच बहस हो गई। इस बात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य अधीक्षक सहित समूचा स्टाफ मौके पर आ गया और किसी तरह से मामले को शांत किया। इधर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वैनर तले एक बैठक आहूत की गई जिसमें कर्मचारियों ने कोतवाली प्रभारी द्वारा साथी कर्मचारी से अभद्रता की निंदा करते हुए मांग की है कि कोतवाली प्रभारी का स्थानांतरण 36 घंटे में किया जाये अन्यथा की स्थिति में अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बंद कर दी जायेंगी। ज्ञात हो कि, मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात कर्मचारियों एवं तीमारदारों तथा अन्य लोगों के बीच में अक्सर विवाद होते रहते हैं और इसके चलते यहां की स्वास्थ्य सेवाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हो जाती हैं। ऐसे में सबसे बड़ा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। यदि समय रहते कोतवाली प्रभारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के विवाद का समाधान नहीं निकाला गया तो इस कोरोना काल में यहां की स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभाव आम जनता को भुगतना पड़ेगा। इस विवाद को लेकर अजय शिवहरे का कहना है कि वह ओपीडी से बाहर चाय पीने गये थे और इसलिए उन्होंने अपना मास्क हटा लिया था तथा गमछे से मुंह ढक लिया था। इसके बावजूद कोतवाली प्रभारी ने मास्क लगाने की बात पर उनसे अभद्रता की है। कोतवाली प्रभारी ताराचंद पटेल का कहना है कि जब वह अस्पताल पहुंचे तो उक्त कर्मचारी कैंपस में ही सिगरेट पी रहा था तथा मुंह से मास्क नदारत था। जिस पर उन्होंने ऐसे जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मचारी को वहां सिगरेट न पीने तथा मास्क लगाने को कहा बस इसी बात को उसने अपनी तौहीन मान लिया है। किसी तरह की अभद्रता नहीं की है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in