commissioner39s-meeting-with-plant-operators-regarding-availability-of-oxygen
commissioner39s-meeting-with-plant-operators-regarding-availability-of-oxygen

ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर प्लांट संचालकों के साथ कमिश्नर ने की बैठक

वाराणसी, 30 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण काल में जिले में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर शुक्रवार को मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल शर्मा ने सर्किट हाउस में ऑक्सीजन प्लांट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अफसरों ने प्लांट के प्रतिनिधियों से जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बनाए रखने एवं प्रतिदिन इससे संबंधित आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के प्राइवेट एवं सरकारी अस्पतालों के लिए जितने सिलेंडर भरने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। वह प्राथमिकता के आधार पर भरे जाएंगे। घर पर इलाज कराने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए मां आनंदमई हॉस्पिटल एवं हनुमान प्रसाद पोद्दार विद्यालय दुर्गाकुंड को चिन्हित किया गया है। उन्होंने प्लांट के प्रतिनिधियों को आगाह किया कि यदि प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की वजह से कोई भी विषम स्थिति उत्पन्न होती है तो उसके लिए आप सभी जिम्मेदार होंगे। आवश्यक है कि जितना भी आवंटन सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों की लिए किया गया है उनकी पूर्ति करने के उपरांत ही किसी अन्य को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.