Collector inaugurated Kanishka Dev Gorawala Media Cricket Competition
Collector inaugurated Kanishka Dev Gorawala Media Cricket Competition

जिलाधिकारी ने कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

वाराणसी, 02 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 33 वें कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल स्वास्थ्य को ठीक रखने के साथ-साथ दैनिक दिनचर्या के तनाव को दूर करने का साधन भी है। कोरोना काल का उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गुजरा हुआ साल कोरोना के कारण बहुत ही कष्टकारी रहा। कष्टकारी स्मृतियों को भूलकर खुशी की तलाश में तनाव को दूर करने का एक कारण आपने खेल के रूप में ढ़ूंढ़ा। इसके लिए मीडिया कर्मी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल रिपोर्टिंग ही नहीं होती है बल्कि बहुत बड़ी रचनात्मकता (क्रिएटिविटी) होती है। विचारों को एक आकार देकर लिखने की जो कला है वो सबमें नहीं होती है। इसके लिए जरूरी है कि दिमाग बिल्कुल तनाव मुक्त रहे। कोरोना के कारण बहुत से पत्रकार व उनके परिवार के लोग भी कष्ट सहे और नुकसान उठाये वे लोग भी यहां आयें और तनावमुक्त वातावरण में सभी मिल.जुलकर जीवन की गाड़ी को पटरी पर लायें। इसके पहले काशी पत्रकार संघ और वाराणसी प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन के बाद खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in