
लखनऊ/नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। यूपी में पुलिस की अभिरक्षा में माफिया अतीक और अशरफ की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में माफिया किसी को धमकी नहीं दे सकते। अब कोई पेशेवर अपराधी और माफिया किसी उद्यमियों को डरा धमका नहीं सकता है। उन्होंने यहां के कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज आपको बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी देता है। बता दें कि यह मौका था समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कपड़ा पार्क में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं
इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी और प्रदेश दंगों के रूप कुख्यात था। बहुत से जनपद ऐसे थे जिसके नाम से लोग डरते थे आज लोगों को जनपद के नाम से डरने की जरूरत नहीं है। जो पहले प्रदेश के पहचान के लिए संकट थे आज प्रदेश उनके लिए संकट बनता जा रहा है।"
अतीक-अशरफ की हत्या करने वाले बदमाश पत्रकर बनकर आए
बता दें कि शनिवार की रात करीब 10:30 के करीब मीडिया के सामने ही बयान देते वक्त माफिया अतीक और अशरफ को तीन बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया। अस्पताल में रूटीन चेकअप कराने के लिए ले जाते वक्त पत्रकार बन कर आए तीन बदमाश ने बिल्कुल नजदीक से जाकर शूट कर दिया। कॉल्विन अस्पताल परिसर में इसके कारण कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। दोनों को मौत की नींद सुलाने के बाद बदमाशों ने पिस्टल वहीं जमीन पर रख कर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद पुलिस तीनों बदमाश को पकड़ कर थाने लाई जहां से कोर्ट में पेश करने के बाद उनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है।