शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र का अस्थि कलश 30 अप्रैल को आयेगा वाराणसी

classical-singer-padmabhushan-pandit-rajan-mishra39s-ashes-urn-will-come-to-varanasi-on-april-30
classical-singer-padmabhushan-pandit-rajan-mishra39s-ashes-urn-will-come-to-varanasi-on-april-30

वाराणसी, 28 अप्रैल (हि.स.)। प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र का अस्थि कलश 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे कबीरचौरा स्थित आवास पर दिल्ली से लाया जायेगा। परिजनों ने बुधवार को बताया कि पं.राजन मिश्र के अस्थि कलश को कुछ देर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। तत्पश्चात अस्थि कलश को मां गंगा में विसर्जित करने के लिए ले जाया जाएगा। दिल्ली से स्वर्गीय मिश्र के अस्थि कलश को छोटे भाई पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र और छोटे पुत्र रजनीश मिश्रा लायेंगे। बताते चले, पंडित राजन मिश्र का बीते रविवार को नई दिल्ली स्थित सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कला और राजनीतिक क्षेत्र के दिग्गज हस्तियों ने शोक जताया था। बनारस घराने से जुड़े पंडित राजन मिश्र भारतीय शास्त्रीय संगीत की ख्याल शैली के सशक्त हस्ताक्षर थे। अपने छोटे भाई पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र के साथ युगलबंदी कर शास्त्रीय संगीत को वैश्विक फलक पर पहुंचाया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in