chitrakoot-division-will-get-relief-from-increasing-capacity-of-rimjhim-steel-plant
chitrakoot-division-will-get-relief-from-increasing-capacity-of-rimjhim-steel-plant

रिमझिम इस्पात प्लांट की क्षमता बढ़ने से चित्रकूट मंडल को मिलेगी राहत

बांदा, 24 अप्रैल (हि.स.)। कोविड अस्पतालों को मात्र एक रुपये में ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया करा रहे हमीरपुर स्थित भरुआसुमेरपुर रिमझिम इस्पात प्लांट की क्षमता बढ़ने से चित्रकूट मंडल में ऑक्सीजन किल्लत से राहत मिलने की संभावना है। इस प्लांट द्वारा बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज को प्रतिदिन 200 सिलेंडर भेजे जा रहे है। बताते चलें कि, प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना के पहल पर पेट्रोलियम एंड एक्प्लोसिवेस सेफ्टी ऑर्गनाइजेशन (पीईएसओ) ने रिमझिम इस्पात के ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता को चार गुना बढ़ा दिया है। जहां 24 नोजल लगे थे। वहीं औद्योगिक मंत्री के पहल पर 96 नोजल की अनुमति मिल गई है। प्रबंध तंत्र ने 71 नोजल लगवाकर काम भी शुरू करा दिया है। अब ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 1000 से बढ़कर डेढ़ हजार सिलेंडर प्रतिदिन हो गई है। फैक्टरी मैनेजर मनोज गुप्ता ने बताया पूरी क्षमता से प्लांट को चलाया जाएगा। मंडल के सभी जनपदों समेत आसपास के जिलों को आपूर्ति दी जाएगी। फैक्टरी मैनेजर ने बताया शुक्रवार को करीब 1300 सिलेंडर विभिन्न कोविड हॉस्पिटलों को भेजे गए हैं। बांदा मेडिकल कॉलेज को प्रतिदिन 200 सिलेंडर भेजे जा रहे हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा डॉ. एन डी शर्मा ने बताया कि भरुआ सुमेरपुर के रिमझिम इस्पात प्लांट द्वारा उत्पादन बढ़ाने से निश्चित ही राहत मिली है इससे पूर्व कानपुर से प्रतिदिन 150 सिलेंडर मंगाए जा रहे थे लेकिन जिस तरह मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है उससे लगता है कि अभी और सिलेंडरों की जरूरत हो सकती है। फिलहाल अभी जिले में स्थिति नियंत्रण में है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in