कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दो हास्पिटलों में बनेंगे चिल्ड्रेन वार्ड

children-ward-will-be-built-in-two-hospitals-for-the-third-wave-of-corona
children-ward-will-be-built-in-two-hospitals-for-the-third-wave-of-corona

- सीएचसी और पीएचसी को भी निकायों के चेयरमैनों ने लिया गोद - निकायों के खर्चे से अस्पातलों में कोरोना से निपटने के जुटाएं जाएंगे संसाधन हमीरपुर, 17 जून (हि.स.)। जिले में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर यहां स्वास्थ्य विभाग ने डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल और कोविड हास्पिटल में एक-एक चिल्ड्रेन वार्ड बनाए जाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। इन वार्डों में कोरोना से निपटने के लिये संसाधन जुटाए जाने का भी फैसला लेते हुए नगर पालिका और निकायों के अध्यक्षों ने हास्पिटलों को गोद भी लिया है। जिले में कोरोना की दूसरी लहर में करीब सौ से अधिक लोगों की मौतें हुई है। वहीं बड़ी संख्या में लोग संक्रमित भी हुए है। कोरोना में एआरटीओ समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारी भी मौत के शिकार बने है। अब देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावनाओं को देखते सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को एलर्ट कर दिया है। हाल में ही प्रभारी मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की थी और जिला महिला अस्पताल में प्रस्तावित तीस बेड के चिल्ड्रेन वार्ड का निरीक्षण किया था। लेकिन अब महिला अस्पताल के बजाय कुरारा में कोविड अस्पताल में चिल्ड्रेन वार्ड बनाए जाने की तैयारी शुरू की गई है। ए.सीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि कोरोनी की तीसरी लहर को लेकर यहां हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है। 25 वेन्टीलेटर की भी डिमांड शासन को पत्र भेजकर की गई है। हमीरपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन कुलदीप निषाद ने बताया कि जिला अस्पताल को गोद लिया गया है। यहां चिल्ड्रेन वार्ड में सभी जरूरी संसाधनों का इंतजाम पालिका अपने खर्चे से कराएगी। कोविड हास्पिटल में तीस बेड का बनेगा चिल्ड्रेन वार्ड हमीरपुर के ए.सीएमओ डॉ. पीके सिंह ने गुरुवार को बताया कि कुरारा सीएचसी कोविड हास्पिटल में तब्दील की गई थी। यहीं पर तीस बेड का चिल्ड्रेन वार्ड बनाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है। बताया कि चिल्ड्रेन वार्ड में वेन्टीलेटर और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी। नगर पंचायत के चेयरमैन ने भी हास्पिटल को गोद लिया है जो चिल्ड्रेन वार्ड की देखरेख के साथ ही अन्य सभी जरूरी संसाधनों का इंतजाम निकाय के खर्चे से कराएंगे। जिला पुरुष अस्पताल में भी 15 बेड का बनेगा चिल्ड्रेन वार्ड ए.सीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि जिला पुरुष अस्पताल में भी 15 बेड का चिल्ड्रेन वार्ड बनाया जाना है जिसके लिये तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां भी वेन्टीलेटर और ऑक्सीजन से यह वार्ड लैस रहेगा। पहले जिला महिला अस्पताल की दूसरी मंजिल में तीस बेड का चिल्ड्रेन वार्ड बनना था। इसके लिये कार्य भी शुरू कराए गए थे लेकिन फैसला बदलते हुए अब सिर्फ कुरारा में सीएचसी और जिला पुरुष अस्पताल में ही चिल्ड्रेन वार्ड बनेंगे। चार सीएचसी में चिल्ड्रेन वार्ड बनाने की भी तैयारी ए.सीएमओ ने बताया कि जिले में राठ, मौदहा, मुस्करा और कुरारा सीएचसी में भी एक-एक चिल्ड्रेन वार्ड बनाए जाने के प्रस्ताव शासन को भेजे गए है। इन सभी अस्पतालों में चिल्ड्रेन वार्ड संचालित कराने के लिए ऑक्सीजन, वेन्टीलेटर तथा अन्य जरूरी व्यवस्थायें उपलब्ध होगी। राठ में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन ने सीएचसी को गोद लेकर संसाधन जुटाने की जिम्मेदारी ली है। सीएचसी सुमेरपुर को भी नगर पंचायत ने गोद लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in