chief-minister-yogi39s-big-action-in-aligarh-liquor-case-excise-commissioner-removed
chief-minister-yogi39s-big-action-in-aligarh-liquor-case-excise-commissioner-removed

अलीगढ़ शराब कांड में मुख्यमंत्री योगी की बड़ी कार्रवाई, हटाए गए आबकारी आयुक्त

लखनऊ, 31 मई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ शराब कांड मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद को हटा दिया। उनकी जगह प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रिग्जियान सैंफिल को प्रदेश का नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति मुकुल सिंहल ने नवनियुक्त आबकारी आयुक्त रिग्जियान सैम्फिल को तत्काल प्रयागराज जाकर पदभार संभालने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि अलीगढ़ में जहरीली शराब से अब तक करीब 80 लोगों की मौत होने की खबर मिल रही है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक 25 लोगों के मरने की ही पुष्टि की है। इस मामले में अब तक 13 पुलिस कर्मी और आधा दर्जन से अधिक आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in