उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने ईद-उल-अजहा पर दी बधाई, कहा शारीरिक दूरी का करें पालन
उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने ईद-उल-अजहा पर दी बधाई, कहा शारीरिक दूरी का करें पालन

उप्र: मुख्यमंत्री योगी ने ईद-उल-अजहा पर दी बधाई, कहा शारीरिक दूरी का करें पालन

-उप्र विस अध्यक्ष व विप सभापति ने भी दी शुभकामनाएं लखनऊ, 31 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है। शुक्रवार को अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोगों से शारीरिक दूरी का पूर्ण पालन करते हुए घर पर ही नमा पढ़ने और ईद-उल-अजहा मनाने की अपील की है। उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-अजहा इस्लाम धर्म में विश्वास करने वाले लोगों का प्रमुख त्यौहार है। कोरोना महामारी के दृष्टिगत समाजिक दूरी बनाये रखते हुए इस दिन को आपसी सौहार्द एवं हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। विधान परिषद सभापति रमेश यादव ने अपने संदेश में कहा है कि त्याग एवं बलिदान का प्रतीक बकरीद का पर्व परस्पर से, सौहार्द और भाईचारे की भावना को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ सभी के जीवन में सुख समृद्धि व खुशहाली लाने में सहायक होगा। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ बोर्ड मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा कि ईद-उल-अजहा प्रेम-भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना में मैं सभी मुस्लिम भाईयों एवं बहनों से अपील करता हूं कि वह घर पर ही रह कर नमा अदा करें और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद-उल-अजहा का पर्व मनाएं। राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद-उल-अजहा कुर्बानी के लिये जाना जाने वाला पर्व है। बकरीद का त्योहार प्रेम-भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हम सब लोग गले मिल कर एक दूसरे को बधाई देते हैं। लेकिन, इस बार कोरोना के चलते हमें इससे बचना चाहिए, ताकि हम खुद और दूसरे को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रख सकें। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in