chief-minister-yogi-should-state-the-date-of-setting-up-300-oxygen-plants-ajay-kumar-lallu
chief-minister-yogi-should-state-the-date-of-setting-up-300-oxygen-plants-ajay-kumar-lallu

300 ऑक्सीजन प्लांट लगने की तारीख बताएं मुख्यमंत्री योगी: अजय कुमार लल्लू

लखनऊ, 04 मई (हि.स.)। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश में 300 ऑक्सीजन प्लांट लगने की तारीख पूछा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को यह बताना चाहिए कि कब से इन प्लांटों से गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सदन से लेकर अब तक दिये गये उनके बयान व घोषणाएं मात्र घोषणाएं ही साबित हुई हैं। उन्होंने सदन में दावा किया था कि डेढ़ लाख बेड तैयार हैं। आज सभी बेड कहां हैं। सरकार की कोरोना महामारी से निपटने में गंभीरता दिखाने के बजाए केवल प्रदेश की जनता को गुमराह करने तक सीमित है। लल्लू ने कहा कि टीम0-1 के बाद अब टीम-9 का भी कहीं अता-पता नहीं है। आरटी-पीसीआर की टेस्टिंग घटा दी गई है। निजी अस्पतालों में अभी भी सीधी भर्ती नहीं हो पा रही है। सीएमओ का रेफरल लेटर मरीजों की भर्ती में पूरी तरह से बाधा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के शहरों के साथ ही अब गांव-गांव में महामारी तेजी के साथ फैल चुकी है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं एवं चिकित्सकों व चिकित्सीय सुविधाओं की कमी के चलते लोग अस्पतालों की सीढ़ियों पर दम तोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री आम जनता को गुमराह करने के लिए नित नये आंकड़े पेश कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in