Chief Minister Yogi reviews Kovid vaccination campaign starting from 16
Chief Minister Yogi reviews Kovid vaccination campaign starting from 16

मुख्यमंत्री योगी ने की 16 से शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा

-कहा, सबके प्रयासों से उप्र कोरोना पर विजय प्राप्त करने में हर हाल में होगा सफल लखनऊ, 10 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां प्रदेश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोविड वैक्सीनेशन अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सहित पूरा देश कोरोना के खिलाफ सफलतापूर्वक जंग लड़ रहा है। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए सभी कोरोना वाॅरियर्स जिनमें चिकित्सा, पैरा मेडिक्स इत्यादि शामिल हैं, का भी अभिनन्दन किया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए देश के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये गये वैक्सीन के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत इकलौता ऐसा देश है, जहां कोरोना के लिए दो वैक्सीन तैयार किए गये हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग में सहयोग के लिए जनता का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सबके प्रयासों से उत्तर प्रदेश कोरोना पर विजय प्राप्त करने में हर हाल में सफल होगा। उन्होंने प्रदेश की जनता से कोरोना प्रोटोकाॅल का निरन्तर पालन करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि अभी भी मास्क लगाना, दो गज दूरी बनाए रखना अत्यन्त आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि 11 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन अभियान का ड्राई रन पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.