chief-minister-yogi-flagged-off-20-compactor-vehicles-for-garbage-disposal
chief-minister-yogi-flagged-off-20-compactor-vehicles-for-garbage-disposal

कूड़ा निस्तारण की 20 कंपैक्टर गाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई हरी झंडी

रेहड़ी-पटरी और दवा व्यापारियों के लिए लगे वैक्सीनेशन सेंटर का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया गोरखपुर, 17 जून(हि.स.)। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं सुनने के पश्चात नगर निगम में कूड़ा निस्तारण की 20 कंपैक्टर गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने रेहड़ी-पटरी और दवा व्यपारियों के लिए लगे वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। 20 कूड़ा गाड़ियों को रवाना कर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित निगम भवन का निरीक्षण किया। महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि इस मशीन से कूड़ा ठोस गोले में तब्दील कर दिया जाएगा। तीन से चार वार्डों के बीच एक कंपैक्टर गाड़ी को लगाया जाएगा। इस अवसर पर महापौर सीताराम जायसवाल, डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, एसएसपी दिनेश कुमार पी, नगर आयुक्त अविनाश सिंह सहित अन्य लोग रहे मौजूद। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in