UP के हरदोई में बारातियों की कार ट्राली से टकरा कर गिरी नहर में, दूल्हा समेत 5 की मौत

जिले के हरपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुड़हा निवासी 48 वर्षीय ओमवीर के 20 वर्षीय पुत्र देवेश की बारात शाहजहांपुर जिले के अभायन के लिए रवाना हुई थी।
सड़क दुर्घटना की सांकेतिक तस्वीर।
सड़क दुर्घटना की सांकेतिक तस्वीर।

हरदोई, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ग्राम दरियाबाद के निकट शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात बारातियों से भरी एक कार ट्राली से टकरा कर नहर में जा गिरी। इस हादसे में दूल्हा समेत पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में दूल्हा और उसके पिता समेत पांच लोगों की मौत हो गयी

जिले के हरपालपुर थाना अंतर्गत ग्राम कुड़हा निवासी 48 वर्षीय ओमवीर के 20 वर्षीय पुत्र देवेश की बारात शाहजहांपुर जिले के अभायन के लिए रवाना हुई थी। उसी दौरान बीच रास्ते में हरदोई जिले के ग्राम दरियाबाद के पास दूल्हे की बोलेरो कार गन्ने से लदी ट्राली से टकराते हुए नहर में जा गिरी। इस हादसे में दूल्हा और उसके पिता समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में तीन लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़के हादसे हुई जनहानि पर दु:ख किया प्रकट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in