Chief Minister Arogya Mela to be held on January 10 at health centers
Chief Minister Arogya Mela to be held on January 10 at health centers

स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 जनवरी को लगेगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला

- कोरोना प्रोटोकॉल का होगा पालन हाथरस, 09 जनवरी (हि.स.)। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का लाभ जनपद के लोगों को मिलेगा। जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 जनवरी को मेले का आयोजन होगा। इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाएगा। दरअसल, कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुई सभी स्वास्थ्य सेवाओं को दोबारा से बहाल किया जा रहा है। इसी क्रम में अब मुख्यमंत्री आरोग्य मेले फिर से शुरू होने जा रही है। जनपद के 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 जनवरी को इनका आयोजन किया जाएगा। लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाने के मकसद से बीते साल मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों को शुरू किया गया था, लेकिन कोविड-19 के कारण बीते मार्च-2020 से इन्हें बंद कर दिया गया था। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधुर कुमार ने बताया कि 10 जनवरी से रविवार को सीएम आरोग्य मेला 02 शहरी और 25 ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर आयोजित होगा। यहां लोगों को एक छत के नीचे सभी तरह की बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इन मेलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने के साथ आरोग्य मेले में पल्स ऑक्सीमीटर व इंफ्रा रेड थर्मामीटर इत्यादि की व्यवस्था के साथ कोविड हेल्प डेस्क भी होगी। इस डेस्क पर लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें आरोग्य मेले में प्रवेश दिया जाएगा। बिना मास्क के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा साथ ही सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रिल/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in