chief-justice-of-high-court-convened-vindhyadham-with-family
chief-justice-of-high-court-convened-vindhyadham-with-family

हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने परिवार संग विंध्यधाम नवाया शीश

मीरजापुर, 18 जून (हि.स.)। उच्च न्यायालय प्रयागराज के मुख्य न्यायाधीश संजय यादव परिवार संग शुक्रवार की शाम विंध्यधाम पहुंचे। मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन-पूजन कर मंगलकामना की। उच्च न्यायालय प्रयागराज के मुख्य न्यायाधीश पत्नी व बच्चे संग कार से सीधे पुराने वीआइपी पहुंचे। इसके बाद माला-फूल, चुनरी व प्रसाद लेकर वे मंदिर की ओर बढ़े। मंदिर तक पहुंचने पर पता चला कि मां का कपाट बंद है तो मुख्य न्यायाधीश हवन कुंड पहुंचे और हवन-पूजन में जुट गए। इसी बीच सवा आठ बजे मां विंध्यवासिनी का आरती शुरू हुआ। आरती के बाद मुख्य न्यायाधीश पत्नी व बच्चे संग गर्भगृह पहुंच मां विंध्यवासिनी का विधिवत दर्शन-पूजन किए। इसके बाद मंदिर परिसर पर विराजमान समस्त देवी-देवताओं के चरणों में शीश नवाया। श्रीविंध्य पंडा समाज के पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक व तीर्थ पुरोहित केदार भंडारी ने माल्यार्पण कर मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया। साथ ही प्रसाद स्वरूप चुनरी भेंट किया। दर्शन-पूजन के बाद मुख्य न्यायाधीश अष्टभुजा डाकबंगला पहुंचे, जहां भोजन के बाद प्रयागराज रवाना हो गए। मुख्य न्यायाधीश के साथ जनपद न्यायाधीश लालचंद गुप्ता, सीजेएम स्वाति सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सीओ सिटी प्रभात राय आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in