checking-campaign-started-in-meerut-after-aligarh-poisonous-liquor-case
checking-campaign-started-in-meerut-after-aligarh-poisonous-liquor-case

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड के बाद मेरठ में चला चेकिंग अभियान

मेरठ, 29 मई (हि.स.)। अलीगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड के बाद शनिवार को मेरठ में आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों की शराब की बोतल और पव्वों की बार कोडिंग व हाॅलमार्क की जांच की गई। नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अलीगढ़ शराब कांड के बाद शासन ने सख्त रूख अपनाया है। इसके बाद मेरठ के आबकारी अधिकारी भी शराब की दुकानों की ओर दौड़ पड़े हैं। शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट एसके सिंह ने आबकारी अधिकारियों व पुलिस टीम के साथ जाकर शराब की दुकानों को चेक किया। इस दौरान दुकानों के स्टाक रजिस्टर भी चेक किए गए। शराब की दुकानों पर बोतलों और पव्वों की बार कोडिंग व हाॅलमार्क चेक किए गए। इंस्पेक्टर कोतवाली आशुतोष सिंह ने कई देशी शराब की दुकानों की चेकिंग की। आबकारी अधिकारियों ने कहा कि लोगों को सरकारी दुकानों से ही खरीदकर शराब पीनी चाहिए। शराब खरीदते समय अपने मोबाइल में बार कोड स्कैन कर शराब की गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in