change-in-publication-of-list-of-date-fixed-cases
change-in-publication-of-list-of-date-fixed-cases

डेट फिक्स मुकदमों की सूची के प्रकाशन में बदलाव

एक दिन पहले शाम को ही प्रकाशित होगी सूची प्रयागराज, 24 जून (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए लगने वाले मुकदमों की पूरक व अतिरिक्त सूची के प्रकाशन प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब ऐसे मुकदमों, जिनमें सुनवाई की अगली तिथि तय की गयी है (डेट फिक्स है) उनकी सूची एक दिन पहले कार्य दिवस की शाम को जारी की जायेगी। अभी तक पूर्व निर्धारित तिथि वाले मुकदमों की सूची सुनवाई के ही दिन सुबह जारी की जाती थी। इससे वकीलों को भारी दिक्कतों का सामना करना पडता था। नये दाखिल मुकदमें पूर्ववत् प्रकाशित होते रहेंगे। ये मुकदमे दाखिले के तीसरे दिन सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होते हैं। मुख्य न्यायाधीश संजय यादव ने सभी पीठ सचिवों को ऐसे मुकदमों की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रधान पीठ सचिव को भेजने को कहा है। प्रधानपीठ सचिव एक संयुक्त सूची तैयार करेंगे जो सुनवाई तिथि के कार्य दिवस की पूर्व सन्ध्या पर पूरक सूची या अतिरिक्त सूची में प्रकाशित की जायेगी। यह व्यवस्था 3 जून 21 को जारी निर्देशों को संशोधित करते हुए लागू की गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in