chain-chauhan-making-sevapuri39s-name-meaningful-by-serving-you-narendra-modi
chain-chauhan-making-sevapuri39s-name-meaningful-by-serving-you-narendra-modi

श्रृंखला चौहान, आप सेवा करके सेवापुरी के नाम को सार्थक कर रही : नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री ने कोरोना का टीका लगवाने वाली तीन महिला स्वास्थ्य कर्मियों से किया वर्चुअल संवाद वाराणसी, 22 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कोरोना टीका लगवाने वाले 06 स्वास्थ्य कर्मियों से वर्चुअल संवाद कर टीकाकरण के प्रभाव की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना टीका लगवाने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आभार जताते हुए उनका जमकर हौसला भी बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने जिस तरह तीन महिला स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत के दौरान संजीदगी और विनम्रता दिखाई सभी उनके अंदाज के कायल हो गये। संवाद में प्रधानमंत्री ने सबसे अंत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाथी बाजार सेवापुरी की एएनएम श्रृंखला चौहान से वार्ता करते हुए कहा कि सेवापुरी में लोगो का सेवा कर सेवापुरी का नाम वे सार्थक कर रही ह । ऐसे समय में सेवापुरी का आप सेवा कर रही है। अपने पूरे परिवार का नाम रोशन भी कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने पूछा कि कितने लोगों को टीका आपने लगाया। इस पर श्रृंखला ने बताया कि 16 जनवरी को सबसे पहले टीका लगवाने के बाद 87 लोगों को टीका लगाया। यह सुन कर प्रधानमंत्री बेहद खुश दिखे। उन्होंने श्रृंखला को कोरोना वैक्सीन लगवाने तथा लोगों को लगाने के लिए धन्यवाद भी दिया। प्रधानमंत्री से संवाद के बाद श्रृंखला चौहान और उनके परिजन भी खुश दिखे। वर्चुअल संवाद में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला अस्पताल की मैट्रन पुष्पा देवी से संवाद किया। प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान बेहद खुश मैट्रन पुष्पा देवी ने कहा कि कोरोना काल में महज नौ माह में देश में वैक्सीन का उपलब्ध होना और स्वास्थ्य कर्मियों को पहले टीकाकरण के लिए चयनीत होना गर्व की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री को अपना अनुभव बता कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने के बाद वे खुद को पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रही हैं। अन्य इंजेक्शन की ही तरह ही यह वैक्सीन भी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग इसे लगवाएं और अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें। वैक्सीन लगवानी से उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई। पुष्पा की बात सुनकर प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन बनाने में वैज्ञानिकों की अहम भूमिका रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए देश के वैज्ञानिकों ने बड़ी मेहनत की है। वैक्सीन को लेकर कुछ लोगों को चिंता है। लेकिन वैज्ञानिकों पर देशवासियों को भरोसा है। संवाद के दूसरे कड़ी में राजकीय महिला अस्पताल की एएनएम रानी कुंवर श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री को बताया कि उन्होंने 100 से अधिक इंजेक्शन लगाए है। इस पर प्रधानमंत्री ने उन्हें मुक्त कंठ से बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए हमारे वैज्ञानिकों ने रात दिन एक कर दिया। वे आधुनिक ऋषि है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अनिश्चितता के माहौल में स्वास्थ्य कर्मियों और वैज्ञानिकों ने जो कार्य किया वह प्रशंसनीय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अनजान दुश्मन रहा कोरोना। कोरोना मरीजों का बढ़-चढ़कर जो सेवा स्वास्थ्य कर्मियों ने की है इसलिए इतने कम समय में भारत के वैज्ञानिकों द्वारा वैक्सीन बनाए जाने का क्रेडिट भी हमें नहीं बल्कि वैज्ञानिकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in