celebrate-international-yoga-day-with-family-at-your-home-divisional-commissioner
celebrate-international-yoga-day-with-family-at-your-home-divisional-commissioner

अपने घर में परिवार के साथ मनाएं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : मंडलायुक्त

अयोध्या, 17 जून (हि.स.)। आयुक्त अयोध्या मण्डल एमपी अग्रवाल ने गुरुवार को योग के महत्व को बताते हुये कहा कि जो लोग नियमित रूप से योग करते हैं वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से हमेशा स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी संक्रमण का दौर चल रहा है। ऐसे में सभी अपने घर पर अपने परिवार के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुये अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करते हुये उसकी फोटोज योग से प्राप्त शारीरिक एवं मानसिक लाभ के अनुभव को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करें। उन्होंने आगे कहा कि देश में कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत सप्तम् अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग के महत्व को घर-घर तक प्रसारित किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों, आयुष विभाग के अधिकारियों एवं चिकित्सकों को शासन के निर्देशानुसार कोविड प्रोटोकाल के साथ योग दिवस आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से स्वास्थ्य को बढ़ाते हुये प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है तथा तनाव से राहत प्रदान करना और योगाभ्यास से भलाई की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 21 जून को योग दिवस मनाये जाने का निर्णय पूर्व में लिया था। इस दिन पूरे विश्व में बड़े हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों, जनसामान्य से अपील की है कि सोशल एवं डिजिटल मीडिया जैसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्यूटर, इंस्ट्राग्राम आदि के माध्यम से योगाभ्यास को बढ़ावा देने की योजना बनायी जानी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in