सीबीएससी हाईस्कूल रिजल्ट : गोरखपुर में यशस्वी और हर्षित ने किया टॉप
सीबीएससी हाईस्कूल रिजल्ट : गोरखपुर में यशस्वी और हर्षित ने किया टॉप

सीबीएससी हाईस्कूल रिजल्ट : गोरखपुर में यशस्वी और हर्षित ने किया टॉप

गोरखपुर,15 जुलाई (हि.स.)। बुधवार को सीबीएससी हाई स्कूल का रिजल्ट घोषित किया गया। गोरखपुर जनपद में एक बार फिर लड़कियों का शानदार प्रदर्शन रहा। जिएन पब्लिक स्कूल की छात्रा यशस्वि और हर्षित श्रीवास्तव ने 98.२ प्रतिशत अंको के साथ जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 98 प्रतिशत नंबर पाकर पिलर्स पब्लिक स्कूल की श्रुति शाही, एबीसी पब्लिक स्कूल प्रीतम सिंह दूसरे स्थान पर रहे। आरपीएम एकेडमी की सौम्या उपाध्याय को 97.8 प्रतिशत, उज्जवल पांडेय को 97.4 प्रतिशत अंक मिले। एकेडमिक ग्लोबल स्कूल के अंशुमान सिंह को 97.4 प्रतिशत, नवल्स नेशनल एकेडमी राप्तीनगर के आर्यन दुबे को 97.4 प्रतिशत, आरपीएम एकेडमी के उज्जवल पांडेय को 97.4 प्रतिशत, आर्मी पब्लिक स्कूल के शिवम सिंह को 97 प्रतिशत, शिवम सिंह को 97 और सरमाउंट इंटरनेशनल की पल्लवी शुक्ला को 97 प्रतिशत नंबर मिले। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले इन मेधावियों ने बुधवार को रिजल्ट आने के बाद जमकर जश्न मनाया। परिणाम घोषित होते ही छात्र-छात्राओं में रिजल्ट देखने की प्रतिस्पर्धा दिखी। विद्यालयो ने अच्छे अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची तैयार की। अच्छे अंक पाने वाले छात्रों के स्कूल एवं परिवार में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला। हिन्दुस्थान समाचार/पुनीत/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in