ईओ मणिमंजरी खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच की मांग
ईओ मणिमंजरी खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच की मांग

ईओ मणिमंजरी खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच की मांग

बलिया, 10 जुलाई (हि. स.)। महिला पीसीएस अधिकारी मनियर मनियर नगर पंचायत की ईओ मणिमंजरी राय की खुदकुशी मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठने लगी है। यह मांग एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ईओ के पिता से मिलने के बाद पूर्व मंत्री नारद राय ने की। छह जुलाई को बलिया शहर के आवास विकास कालोनी में किराए के कमरे में मनियर नगर पंचायत की ईओ मणि मंजरी राय की लाश पंखे से लटकती मिली थी। घटना के बाद ईओ के भाई विजयानन्द राय ने नगर पंचायत के चेयरमैन व भाजपा नेता भीम गुप्ता समेत पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने चेयरमैन और नगर पंचायत के एक लिपिक व एक कंप्यूटर ऑपरेटर पर आरोप लगाया था कि ईओ से गलत काम का दबाव बनाया जा रहा था। वहीं, मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने भीम गुप्ता व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दिया है। हालांकि, अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उधर, मणि मंजरी राय आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है। प्रियंका गांधी भी इस मामले में जांच की मांग कर चुकी हैं। शुक्रवार को पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता नारद राय ने ईओ के पिता जय ठाकुर राय से उनके गांव कानुवान में मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मणिमंजरी राय के पिता को आश्वासन दिया कि उनकी बेटी के खुदकुशी मामले में सीबीआई जांच के लिए आवाज उठायी जाएगी।कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम स्वयं हाइकोर्ट की मदद से सीबीआई जांच कराएंगे। प्रतिनिधिमंडल में विभव शंकर ठाकुर, शारदानंद राय, बिजेंद्र राय आदि थे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in