cancellation-of-trains-in-the-wake-of-cyclonic-storm
cancellation-of-trains-in-the-wake-of-cyclonic-storm

चक्रवाती तूफान के मद्देनजर रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण

प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। रेल प्रशासन ने शनिवार को चक्रवाती तूफान के दृष्टिगत रेलगाड़ियों के निरस्तीकरण करने का निर्णय किया गया है। एनसीआर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि चक्रवाती तुफान को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को निस्तीकरण किया है। गाड़ियों के प्रारम्भिक स्टेशन से निरस्तीकरण की तिथि में 02801 पुरी-नई दिल्ली 24, 25 व 26 मई को, 0802 नई दिल्ली-पुरी 23, 24 व 25 मई, 02814 आनंद विहार ट.-भुवनेश्वर 24 मई, 02816 आनंद विहार ट.-पुरी 24 व 26 मई, 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली 25 मई, 02826 नई दिल्ली-भुवनेश्वर 24 मई, 02875 पुरी-आनंद विहार ट. 25 मई, 08477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश 25, 26 व 27 मई, 08478 ऋषिकेश-पुरी 24, 25 व 26 मई, 02209 भुवनेश्वर-नई दिल्ली 26 मई, 02815 पुरी-आनंद विहार ट. 26 व 27 मई, 02819 भुवनेश्वर-आनंद विहार ट. 26 मई, 02820 आनंद विहार ट.-भुवनेश्वर 25 मई, 02824 नई दिल्ली- भुवनेश्वर 26 मई तथा 02876 आनंद विहार ट.-पुरी 25 मई को निरस्त रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in