canals-of-chitrakoot-district-will-run-at-full-capacity-chandrika-upadhyay
canals-of-chitrakoot-district-will-run-at-full-capacity-chandrika-upadhyay

पूरी क्षमता से चलेंगी चित्रकूट जिले की नहरें : चन्द्रिका उपाध्याय

- मंत्री ने की समीक्षा : 15 जून तक नहर की पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार कार्य हो पूरा चित्रकूट,03 जून (हि.स.)। सदर विधायक कर्वी और प्रदेश सरकार के लोनिवि राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित नहरों में बनी जर्जर पुलियों की मरम्मत कार्यों की समीक्षा विभागीय अधिकारियों के साथ की है। इस दौरान उन्होंने अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई प्रथम कर्वी आशुतोष कुमार को निर्देश दिये कि 15 जून तक पुल व पुलियों के अधूरे कार्यों को हरहाल में पूरा कराया जाये। इस कार्य में कोई हीला हवाली क्षम्य नहीं होगी। उप्र सरकार से राज्यमंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश की 25050 क्षतिग्रस्त कुल पुलियों के जीर्णोंद्धार, पुर्ननिर्माण, नवनिर्माण महाभियान के तहत जिले में 154 पुल-पुलियों को दुरूस्त करके जिले की सभी नहरों को एकदम मौलिक रूप में पूरी क्षमता के साथ संचालित कराने के लिये सभी पुल-पुलिया दुरूस्त कराई जा रही हैं नहरों की विधिवत सफाई जारी है, जिले में चांदी, चिल्लीमल में दो नई पुलिया बनाई जा रही हैं जबकि 55 पुलिया पहले से बनी हैं उनका जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। बरूआ नहर, बिलास माइनर, भदेदू, बरद्वारा, तीरघुमाई, चिल्ली मल मुख्य नहर, पैयश्वनी मुख्य नहर, तरांव माइनर, पड़री माइनर, बगलई माइनर, इटखरी, चर, भौंरी, कुई, नांदी, ओहन, हरदौली, तेरा, खोर, औझर, शीतलपुर माइनर,बरहट, ओहन पूर्वी माइनर सहित जिले की अन्य सभी नहरों में बनी पुलियों को शत-प्रतिशत दुरूस्त कराया जा रहा है। जो काम 25 वर्ष से नहीं हुआ वह योगी सरकार के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह से मिलकर उन्होंने जनपद चित्रकूट में नहरों का जीर्णोद्धार कराने में जुटे हैं। जब नहरों की सफाई हो जायेगी तो सभी नहरें मौलिक रूप से चलेंगी और किसानों के खेतों को भरपूर पानी मिलेगा। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in