campaign-against-shopkeepers-sitting-in-a-shop-and-drinking-liquor
campaign-against-shopkeepers-sitting-in-a-shop-and-drinking-liquor

दुकान में बैठाकर शराब पिलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान

-एसएसपी ने दुकानों का किया निरीक्षण वाराणसी, 17 मार्च (हि.स.)। दुकान के अंदर ग्राहकों को बीयर पीने व पिलाने वालों के खिलाफ एसएसपी ने अभियान छेड़ दिया है। सड़क किनारे नशेड़ियों के हुड़दंग पर लगाम डालने के लिए एसएसपी अमित पाठक ने लगातार दूसरे दिन बुधवार की शाम भी बीयर की दुकानों का अंदर घुस कर निरीक्षण किया। सीओ दशाश्वमेध अवधेश पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह और फोर्स के साथ एसएसपी ने लक्सा थाना क्षेत्र की देशी शराब की एक दुकान, अंग्रेजी शराब की दो दुकान और बीयर की 3 दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को दुकान में या दुकान के अगले बगल शराब पिलाते जाये पाये जाने पर सख्त कानूनी कारवाई की चेतावनी दी। मौके पर आबकारी की टीम ने ओवर रेटिंग को लेकर भी दुकानदारों को जमकर हड़काया। उधर, ग्रामीण अंचल में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक अभय सिंह व उनकी टीम व इंस्पेक्टर फूलपुर ने भी पिंडरा व फूलपुर थाना क्षेत्र की देशी शराब की दुकान, बीयर की दुकान का निरीक्षण किया और दुकानदारों को दुकान में चेतावनी दी। अफसरों ने मौके पर कोड स्कैनर से बोतल की चेकिंग भी की। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in