by-getting-the-vaccine-journalists-should-protect-themselves-and-their-families-district-magistrate
by-getting-the-vaccine-journalists-should-protect-themselves-and-their-families-district-magistrate

वैक्सीन लगवाकर पत्रकार खुद व अपने परिजनों को करें सुरक्षित : जिलाधिकारी

औरैया, 01 जून (हि.स.)। जनपद में शुरू किए गए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत आज 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को विभिन्न सेंटरों पर टीका लगाया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए 07 सेंटर एवं चार वर्कप्लेस सीवीसी बनाये गये है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर सौ शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय एवं प्रेस क्लब का निरीक्षण किया। सौ शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय मैं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। जिस पर सीएमएस ने बताया कि अभी तक 150 के लक्ष्य के तहत 110 लोगों का टीका लगाया जा चुका है जिलाधिकारी ने सीएमओ से एवं टीका लगा रहे कर्मियों को निर्देश दिए कि सभी का रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगाया जाए और टीका लगाते समय पूरी सावधानी बरती जाए। प्रेस क्लब में मीडिया कर्मियों एवं उनके परिजनों को लगाए जा रहे टीकाकरण के दौरान जानकारी लेने पर पता चला कि 50 के लक्ष्य के सापेक्ष 46 मीडियाकर्मी व उनके परिजनों को टीके लगाए गए। सूचना विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों के लिए प्रेस क्लब में कोविड टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। प्रेस क्लब में सुबह 10 बजे से ही टीकाकरण शुरू हो गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मीडिया कर्मी एवं उनके स्वजन यहां आकर टीका अवश्य लगवाएं जिसे कि इस अभियान का सफल बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड के संक्रमण से स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है। सभी को चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्रों अथवा शहरी क्षेत्रों में निवास करते हुये अपना तथा अपने समस्त परिवार का वैक्सीनेशन कराना चाहिए। वैक्सीनेशन के बाद भी हम सभी को कोविड प्रोटोकाल एवं गाइन लाइन का पालन करते रहना है। मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना है। किसी भी स्तर पर थोड़ी सी लापरवाही समाज, प्रदेश व देश के लिए समस्या खड़ी कर सकती है। सभी जागरूक रहे, वैक्सीनेशन कराये, गाइन लाइन का पालन करे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है वह समय से दूसरी रोज अवश्य लें। पत्रकारों के समूह ने पत्रकारों के बैक्सीनेशन के लिए प्रदेश सरकार, शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in