bus-owner-arrested-along-with-driver-and-operator-in-sachendi-accident-sent-to-jail
bus-owner-arrested-along-with-driver-and-operator-in-sachendi-accident-sent-to-jail

सचेंडी हादसे में चालक और परिचालक के साथ बस मालिक गिरफ्तार, भेजे गये जेल

— हादसे में 18 लोगों की हुई थी मौत, गंभीर रुप से घायल तीन लोगों का चल रहा इलाज कानपुर, 14 जून (हि.स.)। सचेंडी थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है। पुलिस ने बस चालक और परिचालक के साथ बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। हादसे में 18 लोगों की मौत हुई थी और अभी भी गंभीर रुप से घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक आउटर आदित्य कुमार शुक्ला ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आठ जून को सचेंडी थाना क्षेत्र के कानपुर इटावा नेशनल हाइवे में ब्रिटानिया फैक्ट्री के पास पेट्रोलपंप के सामने बस और टेंपो में भीषण टक्कर हो गई थी। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और यह सभी मृतक एक साथ एक निजी कंपनी में काम करते थे। इसके साथ ही तीन लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यही नहीं बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई थी, लेकिन जनहानि नहीं हुई। हादसे के बाद से चालक और परिचालक फरार चल रहे थे और दर्ज मुकदमे को लेकर पुलिस तलाश करती रही। रविवार देर रात पुलिस को सटीक सूचना मिली कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी बस चालक देवेन्द्र उर्फ अरविंद सिंह शिखवार, गुना निवासी परिचालक बृजभूषण शर्मा उर्फ जीतू और शिवपुरी निवासी बस मालिक दीपक भार्गव उर्फ बाबा भौती के पास खड़े हैं। पुलिस ने बिना समय गवाएं घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया और तीनों को जेल भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in