buddhist-monks-performed-special-poojas-throughout-the-night-in-sarnath-for-liberation-from-corona
buddhist-monks-performed-special-poojas-throughout-the-night-in-sarnath-for-liberation-from-corona

कोरोना से मुक्ति के लिए सारनाथ में बौद्ध भिक्षुओं ने पूरी रात विशेष पूजा की

वाराणसी, 28 अप्रैल (हि.स.)। बेकाबू हो चले कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण व इससे मुक्ति के लिए सारनाथ में बौद्ध भिक्षुओं ने लगातार पूरी रात महापरित्राण देशना पाठ किया। पूजा पाठ के बाद बौद्ध भिक्षुओं ने महामारी से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना भी किया। पूजा पाठ में धम्म शिक्षण केंद्र के 21 बौद्ध भिक्षु शामिल रहे। खास पूजा मंगलवार की रात 10 बजे से बुधवार को दोपहर तक चली। पूजा पाठ के बाद भिक्षु चंदिमा ने बताया कि स्वच्छता,करुणा के माध्यम से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। काशी व देश वासियों के कष्ट निवारण के लिए यह विशेष पूजा की गई। भगवान बुद्ध ने इसे ढाई हजार वर्ष पूर्व बताया था कि महामारी के समय शारीरिक दूरी बनाए रखना जरूरी है और मुंह पर हमेशा कपड़ा बांध रखना है। उनके समय में भी वैशाली में प्लेग महामारी फैली थी। तब भगवान बुद्ध ने पीड़ितों के साथ करुणा बनाये रख स्वच्छता रखने की अपील लोगों से की थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in