बी.यू. के इंजीनियरिंग विभाग व एसपीआईयू लखनऊ के सहयोग से हुआ वेबिनार
बी.यू. के इंजीनियरिंग विभाग व एसपीआईयू लखनऊ के सहयोग से हुआ वेबिनार

बी.यू. के इंजीनियरिंग विभाग व एसपीआईयू लखनऊ के सहयोग से हुआ वेबिनार

- माइक्रोसाॅफ्ट के इंजीनियर शौर्यकान्त ने दी सिस्टम स्केलिंग पर दी जानकारियां झांसी, 12 जून (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अभियान्त्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान के कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग तथा एसपीआईयू लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में टेक्विप-3 के अन्तर्गत शुक्रवार को एक वेबिनार आयोजन किया गया। नाॅलेज ट्रांसफर सीरिज भाग-1 के अंतर्गत सिस्टम स्केलिंग विषय पर आयोजित इस वेबिनार में माइक्रोसाॅफ्ट के साॅफ्टवेयर इंजीनियर शौर्यकान्त मुख्य मुख्य वक्ता रहे। मुख्य वक्ता इंजी.शौर्यकान्त ने वेबिनार में साॅफ्टवेयर स्केल की उपयोगिता एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि साॅफ्टवेयर की क्षमता इस प्रकार होनी चाहिये कि साॅफ्टवेयर को उपयोगकर्ता की मांग के अनुसार परिवर्तित किया जा सके। उन्होंने बताया कि साॅफ्टवेयर स्केलिंग करके साॅफ्टवेयर की कीमत उसकी लाइसेंस फीस तथा उस पर व्यय होने वाले श्रम को काफी कम किया जा सकता है। वेबिनार के मुख्य सहयोगी एस.पी.आई.यू. लखनऊ के मुख्य अधिकारी डा. अनिल कुमार ने नाॅलेज ट्रांसफर सीरीज के बारे में विस्तार से बताया कि आज के परिवेश में नाॅलेज ट्रासंफर सीरीज के द्वारा अकादमिक तथा उद्योगों में कार्यरत विशेषज्ञों को एक मंच पर लाकर उनके ज्ञान विश्वविद्यालय तथा अन्य संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं केे साथ वर्तमान विषयों पर उपलब्ध नवीनतम ज्ञान को साझा करने का प्रयास किया जा रहा जो कि ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय परिसर के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक तथा अधिष्ठाता अभियांत्रिकी संकाय प्रो. एसके कटियार ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। टेेक्विप-3 समन्वयक इंजी बृजेन्द्र शुक्ला ने वेबिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इंजी.वीपी गुप्ता, इंजी.सादिक खान, डा.केशव तिवारी, डा. महावीर सिंह नारूका, डा.निनीत कुमार सहित अभियांत्रिकी एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान के कई शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में इंजी.राजेश कुमार वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in