BU Honored by Dr. Sandeep Arya Fellowship of Global Environment and Social Association
BU Honored by Dr. Sandeep Arya Fellowship of Global Environment and Social Association

बी.यू. के डा.संदीप आर्य फैलोशिप ऑफ ग्लोबल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन द्वारा सम्मानित

- पर्यावरण एवं विकास अध्ययन संस्थान में है कार्यरत झांसी, 03 जनवरी(हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं विकास अध्ययन संस्थान में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत डा. संदीप आर्य को ग्लोबल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन द्वारा प्रतिष्ठित फैलोशिप ऑफ ग्लोबल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन प्रदान की गई है। यह सम्मान डा.आर्य को विज्ञान तकनीकी तथा पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए दिया गया है। उक्त सम्मान उन्हें 26 से 28 दिसम्बर 2020 तक ग्लोबल एनवायरमेंट एंड सोशल एसोसिएशन, नेशनल एनवाॅयरमेण्टल साईस एकेडमी, नई दिल्ली साईंस एकेडमी आफ नेपाल, काठमाण्डू एशियन बाॅयलोजिकल रिसर्च फाऊण्डेशन, प्रयागराज तथा रशियन एकेडमी आफ साईस, मास्को के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित द्वितीय इण्टरनेशनल वेब कॉन्फ्रेंस ऑन एनवायरनमेंट एंड सोसायटी के अवसर पर प्रदान किया गया। डा.आर्य ने बताया कि वेब कॉन्फ्रेंस में भारत के पच्चीस राज्यों सहित विश्व के पन्द्रह देशों से वैज्ञानिक सम्मिलित थे। उक्त फेलोशिप कुल छह शोधकर्ताओं व वैज्ञाानिकों को प्रदान की गई थी, जिनमें से चार विदेशी दो भारतीय वैज्ञानिक थे। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर संदीप आर्य 2003 से पर्यावरण एवं विकास संस्थान विकास अध्ययन संस्थान में अपनी सहायक आचार्य के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैैं। इस दौरान उन्होंने कई शोध पत्र प्रकाशित किए। डा. आर्य इससे पूर्व भी कई अन्तर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलनों में व्याख्यान दे चुके है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in