boycott-of-tax-advocates-against-the-complexities-of-gst
boycott-of-tax-advocates-against-the-complexities-of-gst

जीएसटी की जटिलताओं के खिलाफ टैक्स अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार

गाजियाबाद, 28 जनवरी (हि.स.)। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) में व्याप्त जटिलताओं के खिलाफ गुरुवार को टैक्स अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। जीएसटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री से जीएसटी की जटिलताओं को सरल करने की मांग की। जीएसटी की जटिलताओं के खिलाफ कार्य बहिष्कार का आह्वान उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने किया था। गुरुवार को गाजियाबाद में प्रेस वार्ता में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि जीएसटी लागू करते समय सरकार ने उसे सरल और आसान बताया था, लेकिन हकीकत में यह कानून जटिलताओं से भरा हुआ है। आम व्यापारी तो छोड़िए टैक्स एक्सपर्ट भी जीएसटी को समझ नहीं पा रहे हैं। काफी संघर्ष के बाद सरकार ने केवल अपने हित में ही संशोधन किए हैं। यह कानून केवल पेनल्टी इंपोज करने तक ही सीमित होकर रह गया है। जिससे व्यापारी का भारी नुकसान हो रहा है और परेशानी बढ़ रही है । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जीएसटी में जब मर्जी आती है नए कानून ला देती है, जो अधिकारियों, अधिवक्ताओं और व्यापारियों में भ्रम की स्थिति पैदा करता है। इन जटिलताओं को संशोधित किए जाए। गुरुवार को पूरे प्रदेश के टैक्स अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार किया। टैक्स अधिवक्ताओं ने इसके बाद जीएसटी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा गठित समस्या एवं निवारण समिति एक भी बैठक नहीं हुई। अपर आयुक्त को दिए ज्ञापन में प्रधानमंत्री से समस्याओं का हल करने की मांग की गई। इस मौके पर एसोसिएशन के चेयरमैन पुष्पेंद्र भारद्वाज, महासचिव सौरभ सिंह गहलोत, अरुण गुप्ता आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in