bloody-clash-between-two-sides-over-weighing-buggy-at-sugarcane-purchasing-center-youth-shot-dead
bloody-clash-between-two-sides-over-weighing-buggy-at-sugarcane-purchasing-center-youth-shot-dead

गन्ना क्रय केन्द्र पर बुग्गी तौलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक को मारी गोली

बागपत, 18 मई(हि. स.)। जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर हटाना गांव में मंगलवार को स्थित गन्ना क्रय केन्द्र पर पहले बुग्गी तौलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। सुल्तानपुर हटाना गांव निवासी अश्वनी पुत्र मोहनवीर मंगलवार को गन्ने से भरी बुग्गी लेकर गन्ना क्रय केन्द्र पर जा रहा था। जब वह गन्ना क्रय केन्द्र पर पहुंचा, तभी गांव का ही विकास पुत्र सुल्तान भी अपनी बुग्गी लेकर वहां पर पहुंचा। इस दौरान पहले बुग्गी तौलने को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गयी। सूचना पर दोनों पक्षों के लोग वहां पर पहुंच गए और देखते ही देखते उनके बीच गाली-गलौच व मारपीट शुरू हो गय। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस दौरान विकास पक्ष के लोगों ने दबदबा बनाने के लिए अश्वनी को गोली मार दी, जिससे वहां पर मौजूद किसानों व अन्य लोगों में भगदड़ मच गयी। गोली लगने से अश्वनी जमीन पर जा गिरा। गोली अश्वनी की जांघ पर लगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख आपस में लड़ रहे लोग भाग निकले। पुलिस ने घायल अश्वनी को सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां से उसे मेरठ के एक अस्पताल में रेफर किया गया। मंगलवार की देर शाम तक युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी। इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आयी है। इस संबंध में कोतवाल अजय शर्मा का कहना है कि पहले बुग्गी तौलने को लेकर अश्वनी व विकास पक्ष के लोगों के बीच झगडा हुआ है। विकास पक्ष के लोगों ने अश्वनी को गोली मारी है। बताया कि इसमें दोनों पक्षों से कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। अभी तक कोई तहरीर नहीं आयी है, तहरीर आने पर जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in