bjp39s-ashok-jatav-and-bsp39s-rajaram-pal-won-the-picture-is-not-clear
bjp39s-ashok-jatav-and-bsp39s-rajaram-pal-won-the-picture-is-not-clear

भाजपा के अशोक जाटव व बसपा के राजाराम पाल जीते, बांकी तस्वीर साफ नहीं

चित्रकूट,03 मई (हि.स.)। जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में अभी तक सिर्फ वार्ड नौ पहाड़ी से भाजपा समर्थित अशोक जाटव के चुनाव जीतने की खबर है। शेष 16 वार्डों में अभी तक चुनाव के नतीजे सामने नहीं आ सके। कई वार्डों में प्रत्याशी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने में लगे हैं। रविवार से शुरु हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के 24 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद सोमवार को भी पूरी ग्राम सभाओं व जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम सामने नहीं आ सके। मऊ ब्लाक की मतगणना समाप्त हो गई है। सभी प्रधान व तीनों जिला पंचायत सदस्यों की सीटों की मतगणना पूरी हो चुकी है। एसडीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर तय समय सीमा में मतगणना सम्पन्न हुई है। कर्वी, रामनगर, मानिकपुर और पहाडी ब्लाक में मतगणना जारी है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए वार्ड तीन खण्डेहा में कांटे की टक्कर में बसपा समर्थित राजाराम पाल पांच सौ वोटों से चुनाव जीत गये हैं। यहां निर्दलीय प्रत्याशी अजय मिश्र पहले ही चुनाव में बड़े-बडे सियासी सूरमाओं के दांत खट्टे कर दिये हैं। वह शुरु में राजाराम पाल से आगे चल रहे थे। अकबरपुर वार्ड 12 से जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान की भाभी नौ हजार वोटों से आगे चल रही हैं। जिला पंचायत वार्ड छह पहाडी सीट से प्रेमा सिंह पत्नी शिवशंकर सिंह 1953 वोट पाकर आगे चल रही हैं। रानी देवी पत्नी महेश गौतम दूसरे नम्बर पर 1573 मत पाकर बने हुए हैं। मनीषा मिश्रा 1456 मत पाकर तीसरे स्थान पर बनी हैं। मतगणना को अभी तीरधुमाई गंगू, चांदी, सुरवल, देवारी, बेराउर, चिल्लीराकस, खटवारा, करौंदी, भंभेट गांव शेष हैं। वार्ड चार में भाजपा समर्थित अर्जुन शुक्ला सपा समर्थित सिद्धार्थ पाण्डेय से ढाई सौ वोटों से आगे चल रहे हैं। वार्ड पांच में पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं। निर्दल रामेश्वर प्रसाद शुक्ला निर्दल उमाकान्त त्रिपाठी से मात्र 15 मतों से आगे चल रहे हैं। इस तरह से अभी पहाडी वार्ड नौ को छोड़कर अन्य वार्डों की तस्वीर साफ नहीं हुई है। देर रात तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in