साक्षी महाराज का दावा, BJP मोदी के नेतृत्व में साढे़ 300 सौ से अधिक सीटें जीतकर बनाएगी सरकार

साक्षी महाराज ने विपक्षी दलों का मोदी के विरुद्ध आगामी 2024 में होने वाले चुनाव को देखते हुए बनाए जा रहे गठबंधन पर हमला बोला।
सांसद साक्षी महाराज
सांसद साक्षी महाराज

ऋषिकेश, हिन्दुस्थान समाचार। उन्नाव क्षेत्र से भाजपा के फायर ब्रांड नेता सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव साढे़ तीन सौ से अधिक सीटें जीत कर भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इसे देखते हुए विपक्षी दल घबरा गए हैं और वह तथाकथित गठबंधन बनाने जा रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं हो पाएंगे। इसका उदाहरण महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी पूरी तरह बिखर जाना है। यह बात सांसद साक्षी महाराज ने ऋषिकेश में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में कही।

आगामी चुनाव पर कोई असर होने वाला नहीं

साक्षी महाराज ने विपक्षी दलों का मोदी के विरुद्ध आगामी 2024 में होने वाले चुनाव को देखते हुए बनाए जा रहे गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह वह सभी राजनीतिक दल हैं, जो कि किसी न किसी घोटाले में फंसे हैं, जिसका आगामी चुनाव पर कोई असर होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हाल ही में भोपाल की एक रैली में जनसभा के दौरान जैसे ही महाराष्ट्र एनसीपी के प्रमुख शरद पवार पर 2,000 से अधिक घोटाले के आरोप मैं फंसे होने की बात कही, वैसे ही उनकी पार्टी संतरे के छिलके की तरह बिखर गई। इसी प्रकार बिहार का हाल भी होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध उस समय विपक्षी दल गठबंधन बनाने की कवायद कर रहे हैं, जब मोदी विश्व में भारत का मान बढ़ाने में लगे हैं। आज पूरा विश्व उनके नेतृत्व में कार्य करने के लिए अपनी सहमति दे चुका है।

विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया

उन्होंने कहा कि जल्द ही लोकसभा पटल पर यूसीसी बिल लाया जा रहा है, इसके कारण भी सभी लोगों को लग गया है कि मोदी की इस पहल पर कई राजनीतिक दल अपनी मुहर लगाने जा रहे हैं ,जिसका परिणाम देश में अच्छा आने वाला है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में तीन तलाक का मामला हो या कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया जाना हो। मोदी सरकार का सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास की अवधारणा से जो कार्य किया जा रहा है। उसके कारण विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है।

पूरे देश को एक संदेश देने का किया कार्य

उन्होंने उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के यूसीसी को लेकर सबसे पहले बिल लाए जाने की कवायद का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड को बचाने के लिए इससे बड़ी पहल नहीं हो सकती। धामी सरकार ने उत्तराखंड की वन भूमि पर किए गए हजारों बीघा कब्जे को मुक्त करवाकर पूरे देश को एक संदेश देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कर्मठ कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है और उसने महा जनसंपर्क अभियान भी प्रारंभ कर दिया है।

Related Stories

No stories found.