bjp-submits-memorandum-to-dm-demanding-action-against-trinamool-congress-leader
bjp-submits-memorandum-to-dm-demanding-action-against-trinamool-congress-leader

तृणमूल कांग्रेस नेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद, 14 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान तृणमूल कांग्रेस नेत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जिला व महानगर इकाई ने जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय को एक ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम लिखे गए इस ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान सुजाता मंडल ने अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने इन लोगों को भिकारी प्रवृत्ति का बताकर उनका घोर अपमान किया है। उन्होंने मांग की कि ऐसी नेत्री के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि इस मामले में उन्होंने एससी एसटी आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है। ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंघल,जीडीए बोर्ड के सदस्य चंद्र मोहन शर्मा और महानगर अध्यक्ष विजय मोहन, राजेश त्यागी व सुशील गौतम समेत कई नेता शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in