bjp-is-the-true-benefactor-of-dalits-will-win-big-in-assembly-elections-brijlal
bjp-is-the-true-benefactor-of-dalits-will-win-big-in-assembly-elections-brijlal

दलितों की सच्ची हितैषी है भाजपा, विधानसभा चुनाव में मिलेगी बड़ी जीत : बृजलाल

— सीसामऊ सीट पर ढहेगा सपा का किला, भाजपा के पक्ष में खड़ा होगा दलित कानपुर 20 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद बृजलाल शनिवार को कानपुर पहुंचे और सीसामऊ विधानसभा सीट पर कार्यकर्ताओं संग बैठक की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का दलित मतदाता बसपा को पूरी तरह से नकारने जा रहा है और दलितों की सच्ची हितैषी भाजपा को बड़ी जीत हासिल होगी। यह भी कहा कि सीसामऊ विधानसभा सीट पर अब सपा का जादू नहीं चलने वाला है और कमल के सामने साइकिल कहीं भी नहीं टिक पाएगी। भाजपा सांसद व बसपा प्रमुख मायावती के खास रहे पूर्व डीजीपी बृजलाल को पार्टी ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट का प्रभारी बनाया है। यह सीट भाजपा के लिए इसलिए महत्वपूर्ण है कि मोदी लहर के बावजूद पिछले चुनाव में कमल नहीं खिल पाया और सपा का गढ़ बरकरार रहा। इसके पीछे यह कारण माना जा रहा है कि इस सीट में निर्णायक भूमिका निभाने वाला दलित मतदाता बसपा के साथ रहा। ऐसे में दलित नेता बृजलाल को पार्टी इस सीट की जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद पूर्व डीजीपी बृज लाल कानपुर पहुंचे। सर्किट हाउस से वह चुन्नी गंज हाता में चुन्नी गंज वार्ड की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने बूथ को मजबूत करने के संबंध में कुछ जानकारी प्राप्त की और कुछ जानकारी भी दी। यहां के बाद ग्वालटोली वार्ड के नारायण दास के हाता के अंदर बुद्धा पार्क में अनुसूचित जाति के सम्मेलन में जाटव समाज के लगभग 20 लोगों का सम्मान किया। इसके साथ ही कैलाश नाथ खटिक पार्क में सोनकर समाज के लोगों को सम्मानित किया व बताया कि अबकी बार अपराधी चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। दलितों के अधिकारों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार किसी भी सूरत पर दलितों का वोट बटने नहीं देंगे एक मुश्त भाजपा में वोट करने की अपील भी की। उन्होंने लोगों से अपील की कि सीसामऊ विधानसभा में परिवर्तन लाकर कमल खिलाना है। यहां के बाद कर्नलगंज में सफी होटल के पास जुनेद रजा खान के मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार दलितों के उत्थान के लिए तमाम योजनाएं व सुविधाएं दे रही है। इसके साथ ही सपा, बसपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इन पार्टियों ने दलितों को ठगा है सिर्फ मोदी ही दलितों के हितेषी हैं। इस दौरान चन्द्रशेखर सोनकर, पूर्व भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र बोरा, धर्मेंद्र दुबे, सचिन सिंह, हिमांशु शर्मा मंडल प्रभारी जयप्रकाश कुशवाहा, गजेंद्र सिंह, इंद्रजीत खन्ना,भानुप्रताप सिंह, धीरज साहू, आशीष वाजपेयी आदि लोग मौजूद रहें। मोदी की नीतियों से हुआ प्रभावित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को चौबेपुर में संबोधित करते हुए पूर्व डीजीपी ने कहा कि मैं 2014 में रिटायर होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हुआ और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रधानमंत्री की नीतियों और सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर सबका साथ सबका विकास व उनकी तमाम लाभकारी योजनाओं का मुरीद होकर पार्टी के हित में कार्य कर रहा हूं। प्रधानमंत्री आज देश को आगे बढ़ने की जो गति प्रदान कर रहे हैं उनका सिद्धांत दीनदयाल उपाध्याय की नीतियों से प्रेरणा लेता है। दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि जब तक देश में अंतिम सीढ़ी पर बैठा व्यक्ति का विकास नहीं हो जाता तब तक देश तरक्की नहीं कर सकता है। इसी सपने को साकार करने की दिशा में प्रधानमंत्री का संकल्प झलकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in