biplav-takes-over-as-chief-operations-manager-in-ncr
biplav-takes-over-as-chief-operations-manager-in-ncr

बिप्लव ने एनसीआर में संभाला प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार

प्रयागराज, 08 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय रेल यातायात सेवा के 1991 बैच के अधिकारी बिप्लव कुमार ने गुरूवार को उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने निवर्तमान प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक रवि वल्लूरी से कार्यभार संभाला। जिनका स्थानांतरण दक्षिण रेलवे में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के रूप में हो गया। इसके पूर्व बिप्लव कुमार समूह महाप्रबंधक-बीडी, डीएफसीसीआईएल के रूप में कार्यरत थे एवं मुख्य राजभाषा अधकारी का पदभार भी देख रहे थे। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय, बिहार से 1987 में भौतिकी में मास्टर डिग्री पूरी करने के बाद 1993 में भारतीय रेल में अपनी सेवा प्रारंभ की। भारतीय रेल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों निदेशक-पर्यटन एवं कैटरिंग, रेलवे बोर्ड, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक, पूर्व रेलवे और उत्तर रेलवे, और मुख्य माल भाड़ा यातायात प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर आदि पर काम किया है। इन पदों के अलावा श्री कुमार ने उपाध्यक्ष, पारादीप पोर्ट, उपाध्यक्ष, मोरमुगाओ पोर्ट ट्रस्ट के पदों का निर्वहन भी किया है। बिप्लव कुमार की कविता में अभिरुचि है। उन्हें वर्ष 2003-2004 में सीनियर डीसीएम-सियालदह के पद पर कार्य के दौरान महाप्रबंधक पुरस्कार एवं 2007 में निदेशक (टी एंड सी) के पद पर कार्य के दौरान रेल मंत्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। 2010 में इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसायटी द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार और 2011 में इंडिया इंटरनेशनल फ्रेंडशिप सोसाइटी द्वारा राजीव गांधी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in