कोरोना को हराने में योग का बड़ा योगदान : सीएमओ

big-contribution-of-yoga-in-defeating-corona-cmo
big-contribution-of-yoga-in-defeating-corona-cmo

फर्रुखाबाद, 18 जून (हि.स.)। हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। योग मूलतः भारतीय दर्शन का हिस्सा है और भारत की पहल से ही योग दिवस संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र की महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए संयुक्त राष्ट्र ने हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाने की आधिकारिक घोषणा की थी। इस बार कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्रालय ने विश्व योग दिवस को डिजिटल मंच पर मनाने का निर्णय लिया है। सभी लोगों से अपील की गयी है कि वह घर पर ही योग करें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर 21 जून को घर पर ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजित किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये हैं। सीएमओ ने बताया कि अपर सचिव एवं मिशन निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं केन्द्रीय परिवार कल्याण मंत्रालय) वंदना गुरनानी के हवाले से कहा गया है कि कोविड संक्रमण के चलते वर्तमान में किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाना है, इसलिए इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का प्रचार-प्रसार व जनसमुदाय द्वारा घर बैठे भागीदारी करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया माध्यम जैसे यूट्यूब, ट्विटर फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को घर पर मनाने के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योग एंड कॉमन योग प्रोटाकॉल आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों द्वारा कार्यक्रम में अपने घर से ही सहभागिता किये जाने की अपेक्षा की गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा का कहना है कि योग केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक दर्शन है, जिसका आयाम व्यापक है। मनुष्य की आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का काम योग करता है। योग के माध्यम से मनुष्य अपने मन पर नियन्त्रण रखकर जीवन में सफल हो सकता है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना काल में देखने में आया है कि जिन लोगों को कोरोना हुआ था, उन्होंने काफी हद तक योग करके घर पर ही रहकर कोरोना को हराया है। सभी लोग योग को अपने जीवन का हिस्सा बना लें क्योंकि योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। डीसीपीएम रणविजय सिंह ने बताया कि इस बार भी पिछली बार की तरह ही घर पर ही कोरोना की वजह से योग दिवस मनाया जायेगा। लेकिन जनपद में क्रियाशील प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जो लोग टीकाकरण कराने आयेंगे उनको सम्बन्धित चिकित्साधिकारी द्वारा योग दिवस के बारे में सशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जानकारी दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in