bhoganipur-incident-the-whole-village-cried-after-seeing-the-three-dead-bodies-of-the-same-family
bhoganipur-incident-the-whole-village-cried-after-seeing-the-three-dead-bodies-of-the-same-family

भोगनीपुर हादसाः एक ही परिवार के तीन शव देख पूरा गांव रोया

एसडीएम ने अंतिम संस्कार के लिए पीड़ित को दिये पांच हजार रुपये हमीरपुर, 03 मार्च (हि.स.)। भोगनीपुर सड़क हादसे में मारे गये हमीरपुर जिले के एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। एक ही चिता पर मां बेटी और एकलौते पुत्र के शव को देख ग्रामीणों की भी आंखें भर आयी। बता दें कि कानपुर देहात के भोगनीपुर में मंगलवार को कोयला लदी एक ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे छह मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी थी। वहीं तमाम लोग घायल भी हुये। मृतकों में हमीरपुर जनपद के बरदहा गांव के एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं। बरदहा गांव निवासी श्रीकांत गरीब मजदूर है। उसके तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। बड़ी पुत्री की वह शादी कर चुका है। केवल दो पुत्रियां और एक दो साल का बेटा था। श्रीकांत हाथ पैरों से दिव्यांग है। उसकी पत्नी मजदूरी करके पूरे परिवार का भरण पोषण करती थी। हादसे में सिर्फ एक पुत्री ही बची है। बुधवार को उसकी पत्नी, पुत्री व इकलौते पुत्र का शव जैसे ही गांव आया तो पूरा गांव रो पड़ा। एसडीएम सदर राजेश चौरसिया व तहसीलदार गांव पहुंचे और पीड़ित श्रीकांत को सांत्वना देकर अंतिम संस्कार के लिये पांच हजार रुपये दिये। एसडीएम ने आगे भी शासन से मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के सामने ही तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in