beware-of-people-spreading-negativity-in-corona-disaster-chief-minister
beware-of-people-spreading-negativity-in-corona-disaster-chief-minister

कोरोना आपदा में नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों से रहें सावधान : मुख्यमंत्री

-कोरोना की तीसरी लहर से जंग जीतने में कारगर सिद्ध होगा वात्सल्य ग्राम का कोविड सेंटर : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री -वात्सल्य ग्राम : 100 बैड का कोविड केयर सेंटर का हुआ वर्चुअल उद्घाटन मथुरा, 31 मई(हि.स.)। साध्वी ऋतम्भरा दीदी मां के वात्सल्य ग्राम में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार हो चुका है, जिसका सोमवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस हॉस्पीटल में एलोपैथी के अलावा आयुर्वेद, नेचुरोपैथी चिकित्सा, योग व शारीरिक व मानसिक व बौद्धिक रूप से मरीजों को मजबूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे। वर्चुअल लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल के अलावा उप मुख्यमंत्री केशवप्रयाद मौर्य मौजूद रहे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वात्सल्य ग्राम कोरोना की संभावित तीसरी लहर की जंग को जीतने में भी कारगर सिद्ध होगा। मथुरा मार्ग स्थित वात्सल्य ग्राम में कोविड केयर सेंटर के वर्चुअल उद्घाटन में सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कोविड की दूसरी लहर ने देश के सामने एक बड़ी चुनौती पैदा की थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र व राज्य सरकार ने सफलता पूर्वक कार्य किया और जल्द ही एक्टिव केस में गिरावट दर्ज की गई। कुछ लोग नकारात्मक माहौल पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पहले वैक्सीन को लेकर गलत बयानी की गई, अब कोरोना के अचानक बड़े केसों पर देश को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। धर्मजगत के व्यक्ति आगे आएं और ऐसे लोगों को सही राह दिखाने का कार्य करें। उन्होंने कहा ट्रेसिंग, टेस्टिंग ट्रीटमेंट फार्मूला कोविड पर जीत पाने में कारगर साबित हुआ है। उन्होंने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर लोगों से सतर्कता बरतने की। कहा, जल्द से जल्द लोग वैक्सीन लगवाएं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन वर्चुअल शुभारंभ पर कहा कि साध्वी ऋतंभरा के सतत प्रयास से यह कोविड केअर सेंटर कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही कोरोना की संभावित तीसरी लहर की जंग को जीतने में भी कारगर सिद्ध होगा। साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि इस अस्पताल में घर जैसा वातावरण मिलेगा। वात्सल्य का जो भाव होता है वो पराए को अपना बना लेता है। जो अपनापन होता है वह व्यक्ति को मन से प्रसन्न कर देता है। बताया कि इस कोविड केअर सेंटर में एलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेदक, नेचरोपैथी, होम्योपैथी एवं योग के माध्यम से रोगियों का उपचार किया जाएगा। साथ ही उन्हें आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धारा से भी जोड़ा जाएगा। ताकि वह मन की प्रसन्नता के साथ जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें। साथ ही युगपुरुष स्वामी परमानंद महाराज, उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह आदि ने भी वर्चुअल रूप से विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व वेद मंत्रोच्चारण के मध्य साध्वी ऋतंभरा, स्वामी महेशानंद सरस्वती, डीएम नवनीत सिंह चहल, जीएलए विवि के कुलाधिपति नारायणदास अग्रवाल ने पूजन अर्चन किया। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन द्वारा वर्चुअल रूप से कोविड केअर सेंटर का शुभारंभ किया। संचालन आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने किया। इस अवसर पर पर परम शक्तिपीठ के सचिव संजय भैया, राजेंद्र खेतान, चांदबिहारी पाटोदिया, जयभगवान गोयल, स्वामी सत्यशील, ओमप्रकाश गोयंका, महावीर प्रसाद मानसिंगका, एसडीएम सदर क्रांतिशेखर सिंह, सीएमओ डा. रचना गुप्ता, डा. स्वाति जाड़िया, गोविंद खंडेलवाल, सत्यम, मीनाक्षी अग्रवाल, राजू भैया, विनय त्रिपाठी, डा. राजीव गुप्ता, डा. चैतन्य गुप्ता, डा. प्रशांत नाथ, डा. रितेन गोयल, डा. शिवकुमार, मोहन सोनी आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in