beneficiaries-should-get-the-benefits-of-welfare-schemes-as-per-the-intention-of-the-government-ashutosh-tandon
beneficiaries-should-get-the-benefits-of-welfare-schemes-as-per-the-intention-of-the-government-ashutosh-tandon

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को मिले : आशुतोष टंडन

- पिंडरा ब्लाक सभागार में नगर विकास मंत्री ने किया विकास कार्यो की समीक्षा वाराणसी, 25 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के नगर विकास और जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शासन की मंशा के अनुरूप लाभार्थियों को बिना विलंब एवं बगैर भ्रष्टाचार के प्राथमिकता पर मिलना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वाराणसी दौरे पर शुक्रवार को आये नगर विकास मंत्री पिण्डरा विकास खंड सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। नगर विकास मंत्री ने लाभार्थीपरक सरकारी योजनाओं एवं लाभार्थियों की संख्या आदि की संपूर्ण जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को यथा शीघ्र उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। मंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रय केंद्रों पर किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े और उनके फसल की खरीद प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराई जाए। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर समय से पूर्ण करा लिया जाए। किसानों को उनकी आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप खाद, बीज आदि की उपलब्धता समय से सुनिश्चित कराया जाए। मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण नगर विकास मंत्री ने आंगनवाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन गंगापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की चाबी केयरटेकर को उपलब्ध कराई तथा आंगनवाड़ी केंद्र में 3 महिलाओं के गोद भराई का रस्म पूरा किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर का निरीक्षण कर वहां पर हो रहे वैक्सिनेशन एवं चिकित्सा व्यवस्था को देखा। उन्होंने पिंडरा ब्लॉक का भी निरीक्षण किया। आपातकाल के समय के कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित नगर विकास मंत्री ने पिंडरा ब्लॉक पर आपातकाल के समय के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया। मंत्री ने आपातकाल के दौर को याद कर कहा कि 25 जून का दिन आते ही 45 साल पहले का वो दृश्य नजर आता है ।जब एकाएक विपक्षी दलों के नेताओं को जेलों में डाला जाने लगा था। मंत्री ने ब्लाक पर लगे स्टालों पर जाकर लोगों से उनके काम के बारे में भी पूछा। इस दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा निर्मित वस्तुओं को देखा। ग्रामीण लाभार्थियों से मुलाकात की,स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराएं वाराणसी के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत-नेहिया के मिठाई, परमशीला, श्रीदेवी, मंजू व विरेंदर तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत-ओदार के अरविंद यादव, बाड़ू प्रजापति, मेवा लाल, धर्मेंद्र एवं ग्राम पंचायत सहमलपुर की सुलेखा को स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराएं। ग्राम पंचायत-सहमलपुर गायत्री देवी, सरोज देवी, मालती देवी, सरिता देवी एवं कलावती देवी को पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री आवास भेंट की। उन्होंने विधवा लालती देवी, निर्मला देवी, मनरावती देवी, सीतापति देवी एवं जयमुरता देवी को निराश्रित महिला पेंशन तथा ग्राम पंचायत जगदीशपुर के ज्वाला प्रसाद सिंह, खाजा सेठ, प्यारी देवी, राजेंद्र प्रसाद पुखराज जी को वृद्धावस्था पेंशन का स्वीकृति पत्र भी उपलब्ध कराया। इस अवसर पर पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी, खंड विकास अधिकारी पिण्डरा व अन्य अफसर भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in