सावधान, गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने से पहले अच्छी तरह करें पड़ताल - जीडीए

be-careful-do-your-research-before-buying-property-in-ghaziabad---gda
be-careful-do-your-research-before-buying-property-in-ghaziabad---gda

गाजियाबाद, 03 जून(हि.स.)। यदि आप दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो उसकी अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें। कहीं ऐसा ना हो आप फर्जी तरीके से संपत्ति बेचने वाले गिरोह के चंगुल में फंस जाएं और अपने जीवन भर की कमाई गवां बैठें। जी हां कुछ इसी तरह की अपील गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने लोगों से की है। जीडीए ने उन भूखंडों की सूची भी जारी की है जिन पर अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है। इनमें कुछ भूखंड ऐसे भी हैं जिन्हें जीडीए ने सील कर दिया था और इन पर अवैध निर्माण करने वालों के पुलिस में। प्राथमिकी भी दर्ज करा दी थी। लेकिन भू-माफियाओं ने कोरोना का लाभ उठाते हुए जीडीए द्वारा लगाई गई सील तोड़कर निर्माण शुरू करा दिया और कई को अवैध रूप से बेचने की कोशिश भी की। जीडीए ने अपनी अपील में कहा है कि शालीमार गार्डन मुरादनगर मोदीनगर व अन्य इलाकों में बेधड़क होकर जीडीए मानचित्र के विपरीत बिल्डर व भूमाफिया अवैध निर्माण कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति अवैध कालोनियों व अपार्टमेंट में किसी भी प्रकार का मकान दुकान या अन्य भवन न खरीदे क्योंकि इन्हें प्राधिकरण बहुत जल्द ध्वस्त कर देगा। गाजियाबाद जिले में इस समय 8 हजार से भी अधिक अवैध निर्माण है जो गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के मानचित्र के विपरीत बनाए गए हैं। इन सभी अवैध निर्माणों को तोड़े जाने के निर्देश जारी किए हैं। कोरोना आपदा के कारण अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही रोक दी गई थी, लेकिन अब बहुत जल्द इसी माह शुरू कर दी जाएगी। जीडीए के जोन 7 के प्रभारी सीपी त्रिपाठी ने भी जीडीए ने 95 अवैध निर्माणों की एक सूची सार्वजनिक रूप से जारी की है। इन सभी के खिलाफ थाना शालीमार गार्डन साहिबाबाद इंदिरापुरम लिंक रोड मुरादनगर मोदीनगर में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in