बस्ती : फार्मेसी की छात्रा ने कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

basti-pharmacy-student-jumped-from-the-fourth-floor-of-the-college-and-died
basti-pharmacy-student-jumped-from-the-fourth-floor-of-the-college-and-died

बस्ती, 24 मार्च (हि.स.)। नगर थाना क्षेत्र स्थित स्वामी विवेकानन्द फार्मेसी कॉलेज की चौथी मंजिल से कूदकर बुधवार को एक फार्मेसी की छात्रा ने आत्महत्या कर लिया है। किन परिस्थितियों में छात्रा ने यह कदम उठाया है, इसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस ने मृतक की पहचान भरतपुर ग्राम में रहने वाली लक्ष्मी के रुप में हुई है। वह स्वामी विवेकानन्द फार्मेसी कॉलेज मे फार्मेसी की तैयारी कर रही थी। कॉलेज में सहपाठियों से भी इस मामले में पूछताछ की गई तो पता चला है कि बुधवार को लक्ष्मी कॉलेज आई थी। वह काफी गुमशुम सी थी। थोड़ी देर बाद उसने छत से कूदकर जान दे दी। इस घटना से उसके सभी साथी आहत है। पुलिस का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या किन परिस्थितियों में आकर की है, इसकी जांच चल रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जानकारी मृतका के परिवार को दे दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र