basant-panchami-to-be-celebrated-as-40th-anniversary-of-mother-jungle-devi-temple
basant-panchami-to-be-celebrated-as-40th-anniversary-of-mother-jungle-devi-temple

बसन्त पंचमी को मनाया जाएगा मां जंगली देवी मंदिर का 40वां वार्षिकोत्सव

- विद्यर्थियों व कलमकारों की सफलता के लिए होगा कलम का पूजन - सायंकाल मां का भव्य श्रृंगार व महाआरती संग होगा भंडारा कानपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर किदवई नगर स्थित माता जंगलीदेवी मन्दिर का 40वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। यह जानकारी रविवार को मन्दिर प्रांगण में हुई प्रेसवार्ता के दौरान मां जंगली देवी मंदिर ट्रस्ट के महासचिव राजा पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी के कारण प्रतिवर्ष होने वाली कलश यात्रा इस वर्ष नही कि जारही है। जबकि मंदिर में होने वाले समस्त धार्मिक कार्यक्रम यथावत होंगे। इस अवसर पर मन्दिर ट्रस्ट के प्रबंधक व प्रधान पुजारी ज्योतिष गुरु पण्डित विजय पांडेय ने बताया कि बसन्त पंचमी के दिन प्रातः काल मक्खन मिश्री व दोपहर को कढ़ी चावल का भोग लगेगा, जिसका प्रसाद वितरण मन्दिर में आयोजित विशाल भंडारे का रूप में देर रात तक चलेगा। दोपहर 2 बजे से मां जंगली देवी व मां वागीश्वरी सरस्वती जी का पूजन, सहस्त्रार्चन के बाद हलुवा, पूड़ी व खीर का भोग व सायं काल महिला मंडल द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। रात्रि 8 बजे माता का भव्य श्रंगार व व महाआरती होगी, जिसमें विद्यार्थियों की बुद्धि लब्धि के लिए कलम का पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष माया वर्मा, प्रबन्धक ज्योतिष गुरु विजय पांडेय, महासचिव राजा पांडेय, कोषाध्यक्ष मनोज कपूर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक बाजपेई, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडेय, मंत्री कैलाश पाल, प्रेम स्वरूप महेश्वरी, राघवेन्द्र वर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in