bareilly-chief-minister-understands-the-arrangement-of-kovid-command-control-room
bareilly-chief-minister-understands-the-arrangement-of-kovid-command-control-room

बरेली: मुख्यमंत्री ने समझी कोविड कमांड कंट्रोल रूम की व्यवस्था

बरेली, 08 मई (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुरादाबाद के बाद बरेली का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम में पहुंचकर वहां की व्यवस्था समझी। इसके बाद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करके कोरोना से निपटने के उपायों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के बाद हेलीकाॅप्टर से बरेली पुलिस लाइन में उतरे। यहां पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बरेली के एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल रूम में पहुंचे और वहां की व्यवस्था को समझा। मुख्यमंत्री ने कंट्रोल रूम के स्टाफ से पूछा कि जब फोन आता है तो कैसे मैनेज करते हैं। इस बार स्टाफ बोला, सर फोन आते ही डिटेल नोट करते हैं। अस्पताल में भर्ती, ऑक्सीजन जैसी जरूरतों को पूरा करवाने का प्रयास होता है। थोड़ी देर कंट्रोल रूम में रूकने के बाद मुख्यमंत्री वहां से निकल गए। इस दौरान जिलाधिकारी नतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह मौजूद थे। इसके बाद कलक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री ने कोविड को लेकर मंडलीय समीक्षा बैठक ली। यहां पर जनप्रतिनिधियों से भी बैठक करके कोविड नियंत्रण पर चर्चा की। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in