banda-mandalayukta-interacts-with-family-members-of-corona-infected-patients-tied-dandhas
banda-mandalayukta-interacts-with-family-members-of-corona-infected-patients-tied-dandhas

बांदा: कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से मंडलायुक्त ने किया संवाद, बंधाया ढांढस

बांदा, 02 मई (हि.स.)। एक ओर जहां देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज को लेकर अनदेखी की शिकायतें आ रही हैं। वहीं, दूसरी ओर चित्रकूट मण्डल के मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह खुद मैदान में उतरकर कोरोना के खिलाफ ताल ठोकते नजर आए। रविवार को अतर्रा रोड स्थित मथना खेड़ा गांव पहुंचे और मरीजों व परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि जनपद में बेड की कमी नहीं है। हमारे पास 1600 बेड है, जिसमें करीब 900 से 1000 बेड खाली रहते हैं। विनती इतनी है कि किसी को कोई लक्षण महसूस हो तो वे तत्काल अपनी जांच करा लें और अपने घर में आइसोलेट हो जाएं। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में कठिनाई हो तो तत्काल कोविड कंट्रोल रूम के नंबरों पर फोन करें। सांस लेने में दिक्कत हो तत्काल जिला अस्पताल आकर एडमिट हो जाएं। ऑक्सीजन, बेड की कोई कमी नहीं है। उन्होने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकना बहुत जरूरी है। उसके लिए लोगों में विश्वास पैदा करना बहुत जरूरी है। इसके तहत मंडल के चारों जिलाधिकारियों को कहा कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर एक अधिकारी को नामित करके मजिस्ट्रेट बना दें और वह अपने न्याय पंचायत के सभी गांव का निरीक्षण करें। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in