banda-chitrakoot-mp-rk-singh-patel-sent-suggestions-regarding-corona-to-cm
banda-chitrakoot-mp-rk-singh-patel-sent-suggestions-regarding-corona-to-cm

बाँदा -चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने कोरोना बाबत सीएम को भेजे सुझाव

चित्रकूट,04 मई (हि.स.)। सांसद आरके सिंह पटेल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वार्ताकर कोरोना महामारी में पीड़ितों के उपचार बाबत सुझाव मांगे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव को पत्र के माध्यम से सुझाव भेजे हैं। मंगलवार को सांसद आरके सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव को भेजे सुझाव में कहा कि जिले में कोरोना जांच को लैब बनाई जाये। बेडों की संख्या बढ़ाकर कोविड सेन्टर खोह में आईसीयू चालू किया जाये। रेमडेसिविर इंजेक्शन व दवाइयों की आपूर्ति कर आक्सीजन सिलेण्डरों की तादाद बढ़ाने के साथ रेगुलेटरों की भी तादाद बढ़ाई जाये। नर्सिंग स्टॉफ एवं वार्ड ब्वाय व स्वीपरों की अस्थायी नियुक्ति जल्द की जाये। खोह कोविड केन्द्र में डाॅक्टर, फार्मासिस्ट एवं वार्ड ब्वाय तथा स्वीपर और नर्सिंग स्टॉफ की नियुक्ति तत्काल करें। जिले के खोह को कोविड अस्पताल में अलग से संविदा पर डाॅक्टरों व आपरेटरों की नियुक्ति की जाये। खोह अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगाया जाये। उन्होंने बांदा में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के साथ दो दिन में रिपोर्ट देने की मांग की। बांदा मेडिकल कालेज में सौ वेंटीलेटर हैं। स्टॉफ कुल बीस लोगों का है। स्टॉफ की तत्काल नियुक्ति की जाये। बांदा मेडिकल कालेज में वार्ड ब्वाय, सफाई कर्मी आदि मैन पावर बढ़ाया जाये। बांदा मेडिकल कालेज में मरीजों को स्वच्छ भोजन व पानी की व्यवस्था कराई जाये। बांदा जिला अस्पताल में नये तीन सौ बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। इसे स्टाफ बढ़ाकर चालू किया जाये। सभी अस्पतालों में सैनेटाइजेशन की व्यवस्था की जाये। आक्सीजन की कमी दूर करने को आक्सीजन प्लांट जल्द लगाया जाये। कोरोना से मौत के बाद अन्तिम संस्कार की उचित व्यवस्था कराई जाये। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in