Banarasi peas and brinjal will arrive in UAE kitchens
Banarasi peas and brinjal will arrive in UAE kitchens

बनारसी मटर और बैंगन संयुक्त अरब अमीरात के घरों की रसोई में पहुंचेगा

-एपिडा की पहल पर सब्जियों का निर्यात मंगलवार को वाराणसी, 18 जनवरी (हि.स.)। वाराणसी का मटर और बैंगन अब शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात के लोगों के घरों की रसोई में भी जगह पा गया है। चाव से लोग बनारसी मटर और बैंगन आदि सब्जियों का स्वाद ले सकेंगे। मंगलवार को वाराणसी से ताजी सब्जियों का शिपमेन्ट शारजाह संयुक्त अरब अमीरात को सीधे भेजा जायेगा। बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट से सब्जी लेकर एअर इंण्डिया, स्पाइसजेट, इण्डिगों सेवा प्रदाता विमानन कम्पनी ताजी सब्जियों को वहां ले जायेगी। इस दौरान एयरपोर्ट पर एपिडा अध्यक्ष डॉ. एम. अंगमुत्थु, वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, केन्द्र एवं राज्य सरकार के अधिकारियों एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहेंगे। वाराणसी को कृषि निर्यात का हब बनाने के लिए एपिडा की पहल अब रंग लाने लगी है। एपिडा के सहायक महाप्रबंधक सी.बी. सिंह ने बताया कि वाराणसी की जया सीड फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी तथा प्रोकाशी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा निर्यात खेप में हरी मटर और बैंगन इत्यादि फसलों का 10 कुन्तल की मात्रा में निर्यात प्रस्तावित है। इस निर्यात की कड़ी को ओमान, कतर सहित पूर्व एशियाई देशों में बढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्यात के लिए वाराणसी के विकास खण्ड बड़ागांव, आराजी लाइन सहित एफपीओ कृषकों के माध्यम से फल, शाकभाजी निर्यातक संघ के सहयोग से निर्यात खेप भेजी जा रही है। निर्यात के इस मॉडल को लैंडलॉक राज्यों में भी अपनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अब हवाई अड्डे पर ही निर्यात सम्बन्धी सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करा दी गयी है जो पूर्वांचल क्षेत्र के लिये अति महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अब सीधे निर्यात किये जाने से पूर्वांचल सहित उप्र एवं बिहार के किसानों को व्यापक लाभ होगा। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in